ब्राह्मण बैठक पर पंकज चौधरी का फिर भड़कना अब बना BJP के लिए बड़ा सिरदर्द! समाज के नेता-लोग यूं भड़के

UP News: यूपी में हुई ब्राह्मण विधायकों की बैठक लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस बैठक में भाजपा के ब्राह्मण विधायक बड़े स्तर पर शामिल हुए थे. अब इस बैठक ने भाजपा के सिर दर्द को बढ़ा दिया है.

UP News

यूपी तक

28 Dec 2025 (अपडेटेड: 28 Dec 2025, 06:45 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में 23 दिसंबर के दिन यूपी विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है और यूपी की ब्राह्मण राजनीति चर्चाओं में हैं. दरअसल कुशीनगर से भाजपा विधायक पी.इन पाठक के घर भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में 52 विधायक शामिल हुए. बताया जा रहा है कि ये बैठक काफी लंबी चली और देर रात में खत्म हुई. जब इस बैठक की फोटो सामने आई तो इसने यूपी की सियासत को हिला दिया.

यह भी पढ़ें...

पंकज चौधरी ने लगाई फटकार तो नाराज हुए ब्राह्मण नेता

बता दें कि इस बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बात सिर्फ चेतावनी तक सीमित नहीं थी. पंकज चौधरी ने इसके बाद फिर इस बैठक पर हमला बोला और मथुरा में इसके खिलाफ सख्त बयान दिया. उन्होंने तल्ख तेवरों में साफ कहा कि हमारी पार्टी में जाति आधारित बैठक नहीं होती. उन्होंने कहा कि भाजपा का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता. इसके बाद पंकज चौधरी ने कहा, हमने इसको लेकर सख्त चेतावनी भी दी है. उनके बात भी की है और निर्देश भी दिए हैं कि आगे से इस तरह की कोई भी बैठक नहीं हो, जो पार्टी के खिलाफ जाए.

बता दें कि पंकज चौधरी के इस बयान के बाद अब यूपी भाजपा के कई भाजपा नेता नाराज बताए जा रहे हैं.

नीचे दिए गए इस वीडियो में आप ब्राह्मण नेताओं और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जताई जा रही नाराजगी को भी देखिए. इसी के साथ वीडियो में आप इस मामले को लेकर दिए गए भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, झांसी से भाजपा विधायक रवि शर्मा और भाजपा के पूर्व सांसद बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान भी देखिए...

    follow whatsapp