ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर हलचल के बीच कुशीनगर MLA पीएन पाठक ने क्या दे दिया प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को जवाब?

सवालों के घेरे में आई इस बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कुशीनगर के फाजिलनगर से बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने एक्स पर लिखा ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं.

Brahmin meeting in lucknow

यूपी तक

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 09:00 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी. विपक्षी खेमे से लेकर सोशल मीडिया तक इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. सियासी हलचल इतनी तेज हुई कि इसे सत्ता के भीतर किसी बड़े बदलाव या असंतोष के संकेत के तौर पर देखा जाने लगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी इस तरह की बैठक को लेकर सख्त चेतावनी दी थी.अब इन तमाम सवालों और अटकलों के बीच कुशीनगर के फाजिलनगर से बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

यह भी पढ़ें...

सवालों के घेरे में आई इस बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएन पाठक ने एक्स पर लिखा  ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं.पीएन पाठक के इस ट्वीट को लेकर चर्चा है कि उन्होंने इसके जरिए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को जवाब दिया है. 



ब्राह्मण विधायकों की यह बैठक कुछ दिन पहले लखनऊ में आयोजित हुई थी जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज ब्राह्मण नेता शामिल हुए थे. इस बैठक को कुटुंब मिलन नाम दिया गया था.  लेकिन सियासी गलियारों में इसे ठाकुर विधायकों की पिछली बैठक के जवाब के तौर पर देखा गया. लेकिन ब्राह्मण विधायकों ने इसे सिर्फ एक सहभोज बैठक बताया. ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने तब तूल पकड़ा जब भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से समाज के बीच एक गलत संदेश प्रचारित होता है. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की वर्ग विशेष आधारित गतिविधियों को दोहराया गया तो उसे पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता माना जाएगा. उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं: UP Weather Update: 30 दिसंबर को कोहरा और बर्फीली हवाएं यूपी को बना देंगी कोल्ड चैंबर! इन जिलों में चेतावनी जारी

 

    follow whatsapp