उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी. विपक्षी खेमे से लेकर सोशल मीडिया तक इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. सियासी हलचल इतनी तेज हुई कि इसे सत्ता के भीतर किसी बड़े बदलाव या असंतोष के संकेत के तौर पर देखा जाने लगा. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी इस तरह की बैठक को लेकर सख्त चेतावनी दी थी.अब इन तमाम सवालों और अटकलों के बीच कुशीनगर के फाजिलनगर से बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
सवालों के घेरे में आई इस बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएन पाठक ने एक्स पर लिखा ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करता है तोड़ने का नहीं.पीएन पाठक के इस ट्वीट को लेकर चर्चा है कि उन्होंने इसके जरिए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को जवाब दिया है.
ब्राह्मण विधायकों की यह बैठक कुछ दिन पहले लखनऊ में आयोजित हुई थी जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज ब्राह्मण नेता शामिल हुए थे. इस बैठक को कुटुंब मिलन नाम दिया गया था. लेकिन सियासी गलियारों में इसे ठाकुर विधायकों की पिछली बैठक के जवाब के तौर पर देखा गया. लेकिन ब्राह्मण विधायकों ने इसे सिर्फ एक सहभोज बैठक बताया. ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने तब तूल पकड़ा जब भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से समाज के बीच एक गलत संदेश प्रचारित होता है. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की वर्ग विशेष आधारित गतिविधियों को दोहराया गया तो उसे पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता माना जाएगा. उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









