पंकज चौधरी की चेतावनी नजरअंदाज... BJP नेता विपुलेंद्र सिंह ने ब्राह्मण बैठक पर कह दी बिल्कुल सीधी बात

यूपी भाजपा में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बोले पार्टी नेता विपुलेंद्र सिंह- 'लोकतंत्र में संवाद जरूरी, इसे अनुशासनहीनता मानना गलत'. प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की चेतावनी के बीच विपुलेंद्र सिंह ने जातीय बैठकों को बताया जायज. जानें यूपी की सियासत में क्यों मचा है घमासान.

Photo: Vipulendra Singh

अंकित मिश्रा

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 01:09 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा में इन दोनों हलचल मची हुई है. इसकी वजह भाजपा के ब्राह्मण विधयकों का सहभोज है. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर अन्य ब्राह्मण विधायक जुटे और उन्होंने विमर्श किया. इस सहभोज के बाद पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने चेतावनी जारी की. इस मुद्दे पर भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे और पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी विपुलेंद्र सिंह यूपी Tak से खास बातचीत की है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'बैठक करना, संवाद करना लोकतंत्र के मजबूती के लिए बहुत ही आवश्यक है और निश्चित रूप से होते रहना चाहिए.' 

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "भारतीय राजनीति में जो हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था है उसमें आपस में बैठकर ऊपर तक बात पहुंचाई जाती है. बैठक करना, संवाद करना लोकतंत्र के मजबूती के लिए बहुत ही आवश्यक है और निश्चित रूप से होते रहना चाहिए. मैं यह नहीं कहता की जाति के आधार पर ही बैठक होनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए. मैं लगातार देख रहा हूं की जाति के आधार पर छोटे-छोटे दल बना रहे हैं उनके निर्णय हो रहे हैं."

जातिगत बैठक को लेकर विपुलेंद्र सिंह ने कहा कि 'मैं हमेशा विचार की बात ज्यादा मानता हूं. जाति की राजनीति पर विचार ज्यादा मायने रखते हैं. लेकिन अब हर राजनीतिक दल के अंदर हो चुका है कि जिस जाति की संख्या ज्यादा है, उसी हिसाब से निर्णय हो रहे हैं. जब जाति के हिसाब से पार्लियामेंट का निर्णय हो रहा है, जाति के हिसाब से विधानसभा का निर्णय हो रहा है और जाति के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष का निर्णय हो रहा तो इसका ही एक रूप देखने को मिलेगा कि कहीं ब्राह्मण समाज के लोग बैठक करेंगे तो कहीं ठाकुर समाज के लोग बैठक करेंगे...'

भाजपा नेता विपुलेंद्र सिंह ने कहा कि ब्राह्मण विधायकों की बैठक को वो कहीं से अनुशासनहीन नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि जबा सार्वजानिक तौर पार्ट जाति आधारित रैलियां होती हैं तो ऐसे में इंटरनल बैठक क्यों नहीं हो सकती है. ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर विपुलेंद्र ने कहा, "हमें यह नाजायज नहीं लगता है. उन्हें नियमित तौर पर बैठक करनी चाहिए. संवाद हर चीज का हल है."

यहां वीडियो में देखें विपुलेंद्र सिंह ने और क्या कहा?

ये भी पढ़ें: ब्राह्मण मीटिंग कराने वाले भाजपा विधायक PN पाठक ने प्रदेश चीफ पंकज चौधरी को दिया तगड़ा जवाब? क्या कह दिया ऐसा

    follow whatsapp