बनारस जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का ही कर दिया ट्रांसफर

Varanasi Deputy Jailer Meena Kanojia viral video: वाराणसी जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कनौजिया द्वारा जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाने के बाद खुद उन्हें ही वाराणसी से प्रयागराज के नैनी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया.

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ट्रांसफर

रोशन जायसवाल

17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 11:22 AM)

follow google news

Varanasi Deputy Jailer Meena Kanojia viral video: वाराणसी जिला जेल की डिप्टी जेलर मीना कनौजिया द्वारा जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाने के बाद खुद उन्हें ही वाराणसी से प्रयागराज के नैनी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. मीना कनौजिया ने आरोप लगाया था कि उमेश सिंह उन्हें अपने बंगले पर बुलाने का दबाव बनाते थे, और उनके इनकार करने पर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

क्या हैं आरोप?

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया ने बताया कि जब उन्होंने उमेश सिंह के घर जाने से इनकार किया, तो उनके खिलाफ मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया. उनका दावा है कि उमेश सिंह ऑफिस में आपत्तिजनक बातें करते थे और जातिगत टिप्पणियां भी करते थे.

मीना का कहना है कि उन्होंने जेल मुख्यालय से लेकर उपमुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए अपनी बात सार्वजनिक की, जिसके बाद उनका ही तबादला कर दिया गया.

आरोपी जेल अधीक्षक उमेश सिंह

7 पॉइंट में समझिए महिला डिप्टी जेलर ने क्या क्या आरोप लगाए

1. जबरन बंगले पर बुलाने का दबाव

मीना कनौजिया ने आरोप लगाया कि जबसे उमेश सिंह वाराणसी जिला जेल में अधीक्षक बनकर आए, उन्होंने कई बार उन्हें अपने सरकारी बंगले पर बुलाने की कोशिश की. जब मीना ने वहां जाने से मना कर दिया, तो उमेश सिंह ने उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया.

2. ऑफिस में अश्लील बातें और गंदी भाषा का इस्तेमाल

मीना कनौजिया के अनुसार, उमेश सिंह ऑफिस में अक्सर अश्लील और आपत्तिजनक बातें करते थे. उन्होंने कई बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो बताने लायक नहीं हैं. यह बातें अक्सर मीना को असहज महसूस कराने के लिए की जाती थीं.

3. जातिगत टिप्पणी और भेदभाव

मीना का आरोप है कि उमेश सिंह जातिगत भेदभाव करते हैं और विभिन्न जातियों के प्रति उनकी नफरत खुलकर सामने आती है. उन्होंने कहा, "उमेश सिंह ब्राह्मणों से भी चिढ़ते हैं. उन्हें लगता है कि ठाकुर होने के नाते सिर्फ वही जेल में राज कर सकते हैं और किसी की नहीं चलेगी."

4. कपड़ों और पहनावे को लेकर टिप्पणी

मीना कनौजिया ने बताया कि उमेश सिंह उनके पहनावे पर लगातार टिप्पणी करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल के अंदर सदरी पहनती थीं, तो उमेश सिंह इस पर ताने कसते थे. उन्होंने कहा, "रिहाई के समय जब हम सदरी पहनते थे तो उमेश सिंह कहते थे कि तुम्हें चुनाव लड़ना है क्या?"

5. धमकियां और सत्ता का दुरुपयोग

मीना ने बताया कि उमेश सिंह खुलेआम कहते हैं कि "योगी जी मेरे भाई हैं, मैं इलेक्शन लड़ूंगा और जेल मंत्री भी बनूंगा. जो मेरे खिलाफ जाएगा, मैं उसे खत्म कर दूंगा." उनका कहना था कि उमेश सिंह का रवैया पूरी तरह से तानाशाही वाला है और वह खुद को कानून से ऊपर समझते हैं.

6. झूठे आरोप लगाकर मानसिक प्रताड़ना

मीना कनौजिया का आरोप है कि जेल में जो भी घटना होती है, उसका ठीकरा उन पर फोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा, "अगर जेल में कोई समस्या होती है, तो उमेश सिंह कह देते हैं कि इसके पीछे मीना कनौजिया है. एक बार बंदियों ने खाना नहीं लिया, तो भी मुझ पर आरोप लगाया गया."

7. अपनी हत्या की आशंका जताई

मीना कनौजिया ने आरोप लगाया कि उमेश सिंह उन्हें किसी भी हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा, "जो भी उमेश सिंह के खिलाफ जाता है, वह उसे बर्बाद कर देते हैं. मैं यहां ड्यूटी कर रही हूं, इसलिए जानती हूं कि ये कुछ भी कर सकते हैं. मैं यह सब बता रही हूं, तो मेरी मृत्यु भी हो सकती है."

पहले भी लग चुके हैं आरोप

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया के मुताबिक, इससे पहले भी रतन प्रिया नाम की एक डिप्टी जेलर ने उमेश सिंह पर अश्लील हरकतों के आरोप लगाए थे. हालांकि, तब मीना कनौजिया को गवाही देने के लिए मजबूर किया गया था कि आरोप बेबुनियाद हैं. अब मीना का कहना है कि वह गवाही देने के लिए दबाव में थीं और अब खुद भी उसी स्थिति में फंस गई हैं.

ट्रांसफर पर सवाल

मीना कनौजिया ने कहा कि जब उन्होंने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, तो कार्रवाई जेल अधीक्षक पर होने की बजाय उनके खुद के ट्रांसफर के रूप में हुई. उन्होंने उमेश सिंह को "क्रिमिनल माइंड" बताया और कहा कि उनसे जेल में सभी अधिकारी डरते हैं, यहां तक कि उच्च अधिकारी भी उनके खिलाफ बोलने से कतराते हैं.  मीना का कहना है कि उमेश सिंह खुलेआम कहते हैं कि "योगी जी मेरे भाई हैं, मैं इलेक्शन लड़ूंगा और जेल मंत्री बनूंगा. जो मेरे खिलाफ जाएगा, उसे खत्म कर दूंगा."

    follow whatsapp