यूपी बोर्ड 2026 की होने वाली हाइस्कूल और इंटर मीडियट परीक्षा के लिए इस बार 7448 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों को लेकर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी. जानकारी मिली है कि अब तक 8707 आपत्तियां सामने आई हैं. सभी आपत्तियों को संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया है. साथ ही 11 दिसंबर तक इन आपत्तियों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद जो संशोधित विवरण होगा उसे 17 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. निर्धारण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 दिसंबर को अंतिम परीक्षा केंद्र सूची जारी कर दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
18 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगे एग्जाम्स
गैरतलब है कि यूपी बोर्ड की साल 2026 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की जा रही हैं. यूपी बोर्ड की 2026 की परीक्षा में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड इन परीक्षार्थियों के लिए करीब 2 करोड़ 60 लाख अंसार शीट्स की छपाई करवा रहा है. यह आंसर शीट्स एग्जाम से पहले जनवरी महीने में जिलों में भेज दी जाएंगी.
नकल रोकने के लिए हो रहे ये बदलाव
नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने इस बार बड़े बदलाव भी किए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के मुताबिक कॉपीयों की अदला-बदली ना हो सके इसलिए उसका लेआउट पूरी तरह से बदला गया है. इसके पहले जहां कॉपियां चौड़ाई में छात्रों को दी जाती थीं, अब इस बार लेआउट बदलने के बाद लंबाई में परीक्षार्थियों को वह कॉपियां दी जाएगी. इसके अलावा, कॉपियां में कलर कोडिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में 10वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम, फुल डिटेल यहां जानिए
ADVERTISEMENT









