उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसटीएफ टीम ने एक मुठभेड़ में झारखंड के कुख्यात माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया है. ऐसे में उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आशीष रंजन अपने साथियों के साथ प्रयागराज में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया था. इसकी जानकारी मिलते ही STF की टीम ने उसका पीछा किया. इस दौरान STF के जवानों के साथ मुठभेड़ में वह घायल कर दिया गया. आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के एनकाउंटर के दौरान का तीन वीडियो भी सामने आया है जो बिल्कुल किसी फिल्म की शूटिंग जैसा दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
वीडियो में क्या दिखा
पहले वीडियो में STF की टीम माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का पीछा करते हुए उसकी तरह भागती दिख रही है. इस दौरान वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'आइए-आइए,जल्दी आइए इधर ही गया है...नीचे भागा है...पकड़ो-पकड़ो. ' वहीं दूसरे वीडियो छोटू सिंह के एनकाउंटर के बाद का है, जिसमें STF की टीम ये कहते हुए सुनाई दे रही है कि 'उठाओ-उठाओ जिंदा है, जल्दी आओ...सर गाड़ी आ गई है.' फिर तीसरे वीडियो में STF के जवान टॉर्च की मदद से घटना स्थल कि तस्वीरों को दिखा रहे हैं, जिसमें एक चप्पल, AK-47 राइफल और 9 एमएम की पिस्टल दिखाई दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को सूचना मिली थी कि धनबाद, झारखंड का रहने वाला कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह अपने साथियों के साथ प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाला है. इस इनपुट पर एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने इलाके की घेराबंदी की.
जैसे ही पुलिस ने आशीष रंजन को रोकने की कोशिश की उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से AK-47 राइफल और 9 एमएम की पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एसटीएफ के तीन जवान जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बच गए. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें आशीष रंजन घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कौन है आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह?
आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह झारखंड के धनबाद का एक वांटेड माफिया है. ये कई आपराधिक मामलों में वांछित था. उस पर हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमला जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. आशीष रंजन पर इनाम घोषित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास हो रहे थे.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में AK-47 से फायरिंग, आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का हुआ एनकाउंटर, कौन है ये?
ADVERTISEMENT
