देश के महान राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को समर्पित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन संभल में किया गया है. यह उद्यान उसी ऐतिहासिक स्थल पर विकसित किया गया है, जहां 1974 में अटल बिहारी वाजपेयी ने संभल में जनसभा को संबोधित किया था. अब यह स्थान न केवल एक पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल बन गया है, बल्कि अटल जी की स्मृतियों और उनके योगदान को युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने का प्रतीक भी बन गया है.
ADVERTISEMENT
अवैध कब्जा हटाकर विकसित किया गया उद्यान
स्थानीय प्रशासन ने पहले इस ऐतिहासिक स्थल पर लगे अवैध कब्जे को हटवाया और उसके बाद इस स्थान को अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क के रूप में विकसित किया है. पार्क में राजस्थानी पत्थर पर नक्काशी करके बनी अटल बिहारी की प्रतिमा स्थापित की गई है. ये प्रतिमा देखने वालों को उनके व्यक्तित्व और कर्तृत्व की याद दिलाती है.
पार्क में संरक्षित हैं अटल जी की यादें
पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घटनाओं की स्मृतियां और प्रदर्शनी स्थापित की गई हैं. इनमें संभल में हुई उनकी जनसभा के फोटो और झलकियां, परमाणु परीक्षण के समय की यादें और अटल जी के राजनीतिक जीवन एवं उनके योगदान से जुड़ी जानकारी प्रमुख रूप से शामिल हैं. ये सभी प्रदर्शनी आकर्षक ढंग से सजाई गई हैं, जिससे आगंतुक इतिहास और राजनीतिक धरोहर को नजदीक से अनुभव कर सकें.
डीएम और अन्य अधिकारियों ने किया उद्घाटन
बता दें कि उद्यान का उद्घाटन डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अटल जयंती के अवसर पर किया गया है. इस दौरान डीएम ने कहा कि “अटल जयंती पर यह पहला अटल स्मृति वन तैयार किया गया है. स्मृति उद्यान पार्क में अटल बिहारी की विभिन्न स्मृतियां संरक्षित की गई हैं. संभल में यह पार्क आने वाले समय में एक नया पहचान बनाएगा.”
नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी और क्षेत्रीय सभासद चंचल सनी गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि अटल जी की यादें और उनके योगदान को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने भी उद्यान के निर्माण की सराहना की. उन्होंने बताया कि “1974 में अटल बिहारी की जनसभा इसी स्थल पर हुई थी. यह जगह समय के साथ राजनेताओं का बड़ा राजनीतिक केंद्र भी रही. अब यहां स्मृति उद्यान बनने से यह ऐतिहासिक पल हर उम्र के लोगों के लिए जीवंत रहेगा.”
यह भी पढ़ें: गिरेंद्र पाल सिंह ने औरैया में बना दिया बटन मशरूम प्लांट, एक दिन की पैदावार और कमाई जान आप चौंक जाएंगे
ADVERTISEMENT









