UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में 23 दिसंबर के दिन सलीमुन्निशा की संदिग्ध हालत में मौत हुई. पुलिस को जब उसका शव सकीन के घर से मिला तो वह जला हुआ था. मौके पर सलीमुन्निशा का होने वाला शौहर इमरान भी था और सकीना की मां जैनब भी थी. इन सभी के द्वारा कहा गया कि सलीमुन्निशा ने आग लगाकर खुद ही अपनी जान दे दी. मगर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में बलरामपुर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. बता दें कि सलीमुन्निशा को दर्दनाक मौत दी गई थी फिर उसे जलाया गया था. ये काम करने वालों में खुद उसका होने वाला शौहर इमरान, उसकी प्रेमिका सकीना और सकीना की मां जैनब भी शामिल थी. जांच में ये भी सामने आया है कि इमरान की प्रेमिका सकीना के कहने पर ही इमरान की मंगेतर सलीमुन्निशा उससे मिलने उसके घर पर आई थी. मगर यहां उसे मार डाला गया.
पहले गिरफ्त में खड़े आरोपियों को देखिए
इमरान ने प्रेमिका के साथ मिलकर मंगेतर को मार डाला
सलीमुन्निशा की सगाई गोंडा के रहने वाले इमरान के साथ तय हुई थी. इस दौरान सलीमुन्निशा के गांव में सकीना नाम की युवती भी रहती थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर इमरान और सकीना की दोस्ती हो गई और दोनों में अफेयर शुरू हो गया. मगर इमरान का निकाह सलीमुन्निशा के साथ तय हो चुका था. जब होने वाले शौहर के प्रेम संबंधों की जानकारी सलीमुन्निशा को मिली तो उसने इसका विरोध किया. सलीमुन्निशा का ये विरोध करना ही उसके लिए भारी पड़ गया.
दर्दनाक मौत दे डाली
वारदात के दिन सकीना ने सलीमुन्निशा को अपने घर बुलाया. उससे कहा गया कि उसका मंगेतर इमरान उससे मिलना चाहता है. सलीमुन्निशा ये बात सुनकर सकीना के घर आ गई. वहां पहले दोनों ने उसे लोहे की रॉड से मारा. फिर उसका सिर दीवार पर कई बार पटका. इस दौरान वह गंभीर घायल हो गई. वारदात में सकीना की मां जैनब भी शामिल हो गई. फिर तीनों ने मिलकर सलीमुन्निशा पर मिट्टी का तेल डाला और उसे आग लगा दी. इसके बाद हंगामा काट दिया कि सलीमुन्निशा ने सुसाइड करने की कोशिश की है.
सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की बात सामने आई और युवती के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए. मामले की जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया. पुलिस ने सकीना, उसकी मां जैनब और इमरान को कोर्ट के सामने पेश कर दिया.
ADVERTISEMENT









