गाजियाबाद में कऊवा बिरयानी जैसा हो गया खेल, राहुल बनकर राशिद बेच रहा था हड्डी वाली वेज बिरयानी

गाजियाबाद में आर के बिरयानी की रेहड़ी से अनिल शर्मा ने अपने परिवार के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी. घर पहुंचकर जब महिलाओं ने खाना शुरू किया तो बिरयानी के बीच हड्डी का टुकड़ा निकल आया. इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

Bone in veg biryani :सांकेतिक तस्वीर

मयंक गौड़

• 10:06 AM • 25 Dec 2025

follow google news

बॉलीवुड की फिल्म रन का वो सीन तो आपको याद होगा जिसमें विजय राज को वेज बिरयानी के नाम पर कऊवा बिरयानी खिला दी गई थी. रील लाइफ का वो कॉमेडी सीन गाजियाबाद के लोनी में रियल लाइफ का ट्रैजेडी सीन बन गया है. लोनी बॉर्डर इलाके में अनिल शर्मा नाम के एक व्यक्ति आरके बिरयानी रेहड़ी से वेज बिरयानी पैक कराकर घर ले गए. उन्होंने ये सोचकर वेज बिरयानी पैक कराई कि घर वाले इसे खाकर खुश हो जाएंगे. लेकिन जैसे ही परिवार की महिलाओं ने खाना शुरू किया वेज बिरयानी के अंदर हड्डी देखकर हड़कंप मच गया. ऐसे में जब अनिल शर्मा बिरयानी की थैली लेकर रेहड़ी वाले के पास पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बिक्रेता का असली नाम राशिद है. इस मामले को लेकर लोगों के बीच कफी नाराजगी है. फिलहाल पुलिस राशिद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...

वेज बिरयानी में निकली हड्डी

ये पूरा मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नीलम फैक्ट्री के पास का है. यहां स्थित 'आर के बिरयानी' की रेहड़ी से अनिल शर्मा ने अपने परिवार के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी. घर पहुंचकर जब महिलाओं ने खाना शुरू किया तो बिरयानी के बीच हड्डी का टुकड़ा निकल आया. शुद्ध शाकाहारी परिवार के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था. जब पीड़ित शिकायत लेकर रेहड़ी पर पहुंचा तो दुकानदार ने अपनी गलती भी स्वीकार की. लेकिन इस दौरान अनिल शर्मा को एक और सच्चाई पता चली जिसे जानकर वह हैरान रह गए. दरअसल रेहड़ी पर नाम 'आर के बिरयानी' लिखा था और डिजिटल पेमेंट के लिए जो क्यूआर कोड लगा था उस पर नाम राहुल आ रहा था. लेकिन जब मामला बढ़ा और असलियत खंगाली गई तो पता चला कि बिरयानी बेचने वाले युवक का असली नाम राशिद है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नाम बदलकर लोगों को भ्रमित किया गया ताकि वे हिंदू समझकर वहां से खाना खरीदें.

इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि गाजियाबाद में खाने के साथ खिलवाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कभी खाने में थूकने, कभी गंदगी मिलाने तो कभी जूस में मूत्र मिलाने जैसे घिनौने मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब वेज बिरयानी में हड्डी निकलने को लेकर लोग इसे आस्था के साथ सीधा खिलवाड़ बता रहे हैं. वहीं पीड़ित अनिल शर्मा का कहना है कि 'हमने विश्वास करके और वेज समझकर बिरयानी ली थी. लेकिन उसमें हड्डी निकली. दुकानदार ने अपना नाम और पहचान छुपाकर हमें धोखा दिया और हमारे धर्म को भ्रष्ट करने की कोशिश की.'

पुलिस ने राशिद को लिया हिरासत में

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है. पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी राशिद को हिरासत में ले लिया है और मामले की कानूनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नए साल में ताजमहल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो उससे पहले जान लें ये जरूरी बात नहीं तो फंस जाएंगे

 

    follow whatsapp