UP News: गाजियाबाद के जलालाबाद गांव का रहने वाला और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रमनपाल शर्मा ने बागपत के खेकड़ा में 23 लाख में मकान खरीदा था. ये मकान उसने पत्नी संगीता के नाम कर दिया था. मगर किसी को क्या पता था कि ये मकान ही आगे जाकर विवाद की ऐसी वजह बन जाएगा कि रिश्तों में ही खून बह जाएगा और रमनपाल अपनी पत्नी संगीता को तड़पा-त़़ड़पा कर मार डालेगा.
ADVERTISEMENT
संगीता को पति ने क्यों मारा?
आज यानी 24 दिसंबर की सुबह रमनपाल घर में घुसा और संगीता का गला दबा दिया. उसने पत्नी संगीता का गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं. संगीता ने बचने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं बच सकी और वह मौके पर ही खत्म हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने संगीता के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसी के साथ पुलिस ने मौके से ही पति को हिरासत में ले लिया.
ममेरे भाई के साथ रहती थी संगीता
सामने आया है कि संगीता अपने पति को छोड़कर अपने ममेरे भाई के साथ रहने लगी थी. इसी दौरान संगीता ने 23 लाख का मकान भी ममेरे भाई के नाम कर दिया था. इसी को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा था. रमनपाल को शक था की पत्नी बाकी संपत्ति भी राजीव के नाम नहीं कर दे. इसी को लेकर दोनों में खूब विवाद रहता था. आज सुबह इसी को लेकर भारी विवाद हुआ और पति रमनपाल संगीता के घर पहुंच गया. इस दौरान उसने अपनी पत्नी को मार डाला.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर प्रवीण सिंह चौहान (एएसपी, बागपत) ने बताया, खेकड़ा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या की गई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पति हिरासत में हैं. मामले की जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT









