मुझे आवाज आती है जा उसे खींच ला... ये बोल जबरन भाभी का हाथ पकड़ ये करने लगा एहराज हुसैन

UP News: यूपी का एहराज हुसैन कुछ साल पहले गुजरात गया और वहीं रहने लगा. मगर यहां वह अपनी बुआ की बहू यानी अपनी रिश्ते की भाभी के पीछे बुरी तरह से पड़ गया.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

यूपी तक

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 04:24 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश का रहने वाला 46 साल का एहराज हुसैन कुछ साल पहले गुजरात गया और वहां अहमदाबाद के जमालपुर में रहने लगा. उसकी बुआ भी वहां रहती थी. ऐसे में एक दिन बुआ उसे अपने घर ले गईं. मगर वहां जाकर एहराज हुसैन की नजर बुआ की बहू पर चली गई. इसके बाद उसने अपनी रिश्ते की ही भाभी का पीछा करना शुरू कर दिया. वह अपनी बुआ की बहू से ही प्यार करने लगा और उसका पीछा करने लगा. यहां तक की उसने महिला के पति को हत्या की धमकी भी दे दी और साफ कहा कि अगर उसने उसे रोकने की कोशिश की तो वह उसकी हत्या कर डालेगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मां खाना दे रही थीं तभी विशाल यादव को आया गर्लफ्रेंड का फोन और वो चला गया…अब मिली उसकी बॉडी, प्रेमिका को पुलिस ने उठाया

बता दें कि अब एहराज हुसैन की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि बीते 23 दिसंबर के दिन वह अपनी बुआ के घर जा पहुंचा. यहां उसने बुआ की बहू यानी रिश्ते की भाभी का जबरन हाथ पकड़ लिया और कहा, मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए तुम मेरे साथ ही चलो..आरोपी ने इस दौरान अल्लाह का जिक्र किया और कहा कि उसे आवाज आती है जो कहती है कि जा उसे खींच ला.

बता दें कि जब पुलिस ने एहराज हुसैन को हिरासत में लिया तो उसने कहा कि उसे आवाज आती है कि तू इधर-उधर कहां घूम रहा है. ये मामला तेरे हाथ में हैं. एहराज कहता है कि उसे अल्लाह खुद कहता है कि तू जा और उसे खींच ला.

पीड़ित पक्ष करवा चुका है केस दर्ज

बता दें कि एहराज साल 2024 से ही महिला के पीछे हैं. पीड़ित पक्ष उसके खिलाफ उसी साल केस भी दर्ज करवा चुका है. कोर्ट में मामले का ट्रायल भी चल रहा है. मगर जैसे ही वह बेल पर बाहर आया, उसने बाहर आकर फिर से रिश्ते की भाभी को परेशान करना शुरू कर दिया. ऐसे में उसने फिर 23 दिसंबर के दिए बुआ के घर जाकर अपनी भाभी का हाथ पकड़ लिया और उसे परेशान किया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसीपी वाणी दुधात ने बताया, महिला को परेशान, उसके साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एहराज हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वह महिला पर प्रेशर बना रहा है कि महिला केस वापस ले लें. मामले में एक्शन लिया जा रहा है.

    follow whatsapp