पैंट पर लिखा स्नेहा का नाम और सौरभ ने कर लिया अपना बुरा अंजाम... लड़की की मर्डर मिस्ट्री तो अब और उलझ गई

अंबेडकरनगर का ये मामला दर्दनाक है. प्रेमिका की हत्या के आरोपी सौरभ ने पैंट पर 'मैं बेगुनाह हूं' लिखकर की खुदकुशी। अब पुलिस के सामने असली कातिल का सवाल.

केके पांडेय

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 02:30 PM)

follow google news

UP News: मैंने नहीं की स्नेहा की हत्या... इस बात को अपनी पैंट की जेब पर लिखकर अंबेडकरनगर के सौरभ ने मौत को गले लगा लिया. अंबेडकरनगर के पदुमपुर गांव के रहने वाले सौरभ की प्रेमिका स्नेहा की हत्या हुई थी. इस हत्या आरोप सौरभ पर लगा. अपने ऊपर लगे इस दाग से सौरभ टूट गया. उसने खुद को ही खत्म कर लिया. सौरभ की मौत के बाद इस केस में नया मोड़ सामने आ गया है. अगर सौरभ ने स्नेहा की हत्या नहीं की तो फिर कातिल कौन है? खैर, पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. 

यह भी पढ़ें...

स्नेहा का शव 15 दिन बाद उसके घर से 100 मीटर दूर मिला था

अंबेडकरनगर के नसरुद्दीनपट्टी गांव से 2 दिसंबर को एक नाबालिग स्नेहा गायब हुई. 4 दिसंबर को लड़की के घर वालों ने राजेसुल्तानपुर थाने में लड़की के गायब होने की सूचना दी. थाने में सूचना देने के लगभग 15 दिन बाद लड़की का शव उसके घर से महज 100 मीटर दूर बरामद हुआ. लड़की के परिजनों ने पदुमपुर निवासी युवक सौरभ को कातिल बताया.
 
पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि 24 दिसंबर को खबर आई कि सौरभ ने आत्महत्या कर ली है. सौरभ का शव अतरौलिया के नदनपुर गांव में मिला. मौत को गले लगाने से पहले सौरभ ने अपनी पैंट की जेब पर लिखा था, "मैंने स्नेहा की हत्या नहीं की.' सौरभ इसी लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पहले एक बार जेल भी जा चुका था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया था. 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि राजेसुल्तानपुर पुलिस 15 दिनों तक न तो लड़की को खोज पाई और न ही उसके प्रेमी को. आखिर पुलिस ने 15 दिनों तक कौन सी जांच पड़ताल की? सवाल यह है कि अगर सौरभ ने अपनी प्रेमिका की हत्या नहीं की तो आखिर स्नेहा का हत्यारा कौन है? खैर पुलिस ने मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।. 

FAQs

यह मामला कहां का है? 

जवाब: यह मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले का है (घटना मुख्य रूप से राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपट्टी और पदुमपुर गांव से जुड़ी है).

Q2. युवक पर किस मामले में आरोप था? 

जवाब: युवक (सौरभ) पर अपनी नाबालिग प्रेमिका स्नेहा की हत्या करने का आरोप था. इससे पहले वह इसी लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में जेल भी जा चुका था।.

Q3. युवक का शव कहां मिला? 

जवाब: युवक का शव अतरौलिया के नदनपुर गांव में मिला.

ये भी पढ़ें: रोज कोई न कोई बहाना बना पत्नी के साथ नहीं सोता था पति, 1.5 साल बाद लड़की को पता चला शौहर की कमजोरी का ये सच!

 

    follow whatsapp