UP News: कानपुर देहात के गजनेर के भिल्सी गांव का रहने वाला अखिलेश बेंगलुरु में काम करता था. परिवार को उसके वापस आने की जानकारी भी नहीं थी. अब उसका शव पेड़ से लटका मिला है. हैरानी की बात ये है कि जिस पेड़ पर उसका शव लटका मिला है, वह पेड़ अखिलेश की प्रेमिका के घर के काफी करीब है. इसी के साथ अब अखिलेश की डिजिटल डायरी भी सामने आई है, जिसने मामले को काफी संदिग्ध बना दिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ये डिजिटल डायरी अखिलेश ने मरने से पहले लिखी है, जिसमें वह अपनी प्रेमिका के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहा है. अखिलेश ने लिखा है कि पहले प्रेमिका ने उसके साथ भागकर शादी करने की बात कही. मगर जब वह गांव पहुंचा तो वह मुकर गई. फिर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. वह छिपा हुआ है. अगर कुछ भी गलत होता है तो प्रेमिका और उसके परिजन भी जिम्मेदार हैं. बता दें कि दोनों के बीच पिछले 3 सालों से अफेयर चल रहा था.
ये भी पढ़ें: मुझे आवाज आती है जा उसे खींच ला... ये बोल जबरन भाभी का हाथ पकड़ ये करने लगा एहराज हुसैन
अखिलेश के साथ क्या हुआ?
अखिलेश का शव नीम के पेड़ पर मफलर के फंदे पर लटका मिला. उसकी उम्र 23 साल थी. सुबह जब ग्रामीणों की नजर पेड़ पर पड़ी तो मामले की जानकारी पुलिस को लगी. कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सीओ अकबरपुर संजय सिंह और गजनेर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को नीचे उतरवाया.
अखिलेश के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को प्रेम प्रसंग के नाम पर साजिश के तहत गांव में बुलाया और फिर रात में उसको मारा और शव को लटका दिया, जिससे सुसाइड का मामला लगे. बता दें कि अखिलेश के परिजनों ने युवती, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.
पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर ही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बोल दिया गया है.
ADVERTISEMENT









