UP News: गोरखपुर पुलिस के पास एक महिला आई. महिला ने पुलिस को अपने मोबाइल फोन पर एक वीडियो दिखाया. ये वीडियो देख पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल वीडियो में महिला के साथ एक शख्स शारीरिक संबंध बना रहा था. ये वीडियो महिला ने रिकॉर्ड कर लिया था. सवाल ये था कि आखिर महिला ने अपना ही प्राइवेट वीडियो क्यों रिकॉर्ड किया? फिर इसके पीछे की जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया. बता दें कि इंसाफ पाने के लिए महिला ने खुद का ही प्राइवेट वीडियो (शारीरिक संबंध) बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जो उसके साथ हुई आपबीती का अब एक बड़ा और अहम सबूत बन चुका है. दरअसल जो वीडियो उसने रिकॉर्ड किया, वह उसके साथ हो रही जबरदस्ती का वीडियो था.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सलीमुन्निशा से सगाई करने वाले उसके मंगेतर इमरान ने अपनी प्रेमिका सकीना के साथ मिल उसे तड़पा कर मारा! लड़की के साथ ये सब किया
महिला को क्यों करना पड़ गया शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड?
ये सनसनीखेज मामला गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला का पति विदेश में रहता है. महिला यहां अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती है. महिला की जिंदगी सही चल रही थी. मगर 19 सितंबर के बाद से उसकी जिंदगी नर्क बना दी गई.
19 सितंबर के दिन महिला किसी काम से मार्केट गई थी. यहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. महिला के मुताबिक, वह दोपहर 12.30 बजे मजनूं तिराहा के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर गई. इसके संचालक किशुन गुप्ता उसके परिचित थे. महिला ने किशुन गुप्ता से दवाई मांगी. उसने महिला को अंदर बुला लिया और उसे एक दवाई दे दी. फिर उसे लेटने के लिए बोल दिया. इसके बाद महिला बेहोश हो गई.
फिर कर दिया कांड
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने अपना मेडिकल स्टोर अंदर से बंद कर दिया और बेहोशी की हालत में उसका फायदा उठाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसकी वीडियो भी रिकॉर्ड बना ली. फिर इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा और 3 महीने तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
पीड़िता का कहना है कि वह इस सब से काफी परेशान हो गई. एक दिन जब किशुन गुप्ता उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए आया तो उसने पहले से ही मौके पर अपना मोबाइल छिपा दिया. ऐसे में जब उसके साथ जबरन संबंध बनाए जा रहे थे, उस दौरान का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया. इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी. बता दें कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (सीओ कैंट) योगेंद्र सिंह ने बताया, केस दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आया है कि महिला आरोपी को जानती थी. आरोपी गिरफ्तार है.
ADVERTISEMENT









