सलीमुन्निशा से सगाई करने वाले उसके मंगेतर इमरान ने अपनी प्रेमिका सकीना के साथ मिल उसे तड़पा कर मारा! लड़की के साथ ये सब किया
UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. यहां सलीमुन्निशा नाम की युवती के साथ उसके ही मंगेतर और मंगेतर की प्रेमिका ने खौफनाक कांड कर डाला.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में 23 दिसंबर के दिन सलीमुन्निशा की संदिग्ध हालत में मौत हुई. पुलिस को जब उसका शव सकीन के घर से मिला तो वह जला हुआ था. मौके पर सलीमुन्निशा का होने वाला शौहर इमरान भी था और सकीना की मां जैनब भी थी. इन सभी के द्वारा कहा गया कि सलीमुन्निशा ने आग लगाकर खुद ही अपनी जान दे दी. मगर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.









