मां खाना दे रही थीं तभी विशाल यादव को आया गर्लफ्रेंड का फोन और वो चला गया…अब मिली उसकी बॉडी, प्रेमिका को पुलिस ने उठाया

UP News: गोरखपुर में विशाल यादव को तड़पा-तड़पा कर मार डाला गया. जिस हाल में उसकी बॉडी मिली, उसे देख सनसनी मच गई. वह अपने पिता की मौत होने पर मुंबई से गोरखपुर आया था.

UP News

गजेंद्र त्रिपाठी

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 02:21 PM)

follow google news

UP News: गोरखपुर के रहने वाले विशाल यादव के पिता की मौत कुछ दिन पहले ही हुई थी. पिता की मौत के बाद वह मुंबई से वापस घर आया हुआ था. कल यानी 23 दिसंबर की रात 9.30 बजे विशाल घर पर ही था और उसकी मां शकुंतला यादव खाना बना रही थीं. तभी विशाल के पास एक कॉल आया. बताया जा रहा है कि विशाल को उसकी गर्लफ्रेंड ने कॉल किया था. विशाल ने अपनी मां से कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ रहा है और फोन पर बात करते-करते घर से बाहर निकल गया. मगर उसकी मां को क्या पता था कि अब बेटा कभी जिंदा वापस घर नहीं पा पाएगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: इस महिला ने संबंध बनाते हुए अपना ही प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया... फिर 3 महीने से उसके साथ हो रही गंदी बात का पता चला

विशाल वापस घर नहीं आया. परिजनों ने उसे रातभर खोजा. मगर वह नहीं मिला. अगले दिन यानी 24 दिसंबर की सुबह विशाल यादव का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला. उसकी लाश मिट्टी से सनी हुई थी और सिर पर चोट के निशान थे. यहां तक की उसके मुंह पर भी खून लगा हुआ था. माना जा रहा है कि उसे बड़ी ही बेदर्दी के साथ मार डाला गया है और मरने से पहले उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश भी की है.

ये भी पढ़ें: सलीमुन्निशा से सगाई करने वाले उसके मंगेतर इमरान ने अपनी प्रेमिका सकीना के साथ मिल उसे तड़पा कर मारा! लड़की के साथ ये सब किया

गर्लफ्रेंड पर शक...

विशाल यादव के सिर पर भारी चीज से हमला किया गया है. घटना स्थल पर पुलिस को ऐसे कई निशान मिले हैं, जिससे लग रहा है कि विशाल को यहां पहले जिंदा ही लाया गया था और फिर उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला गया था. जिस जगह पर विशाल का शव मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर विशाल के चप्पल और एक तोलियां भी पुलिस ने बरामद किया है.

पीड़ित परिवार ने विशाल की प्रेमिका पर हत्या का शक जताया है. फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवकी प्रेमिका, प्रेमिका के पिता और एक अन्य हैं.

रिश्ते की वजह से मुंबई नहीं गया

बता दें कि विशाल मुंबई में ही काम करता था. उसे रील बनाने का भी शोक था. वह जिम भी जाता था. पिता की मौत के बाद वह मुंबई जा रहा था. मगर तभी उसका एक रिश्ता आ गया. जिसके बाद परिवार ने उसे कुछ दिनों के लिए रोक लिया. ऐसे में अब वह 2 दिन बाद वापस मुंबई जाने वाला था.

पीड़ित परिवार में मचा कोहराम

बता दें कि परिवार ने कुछ ही दिन पहले विशाल के पिता को खोया था. अब विशाल की भी हत्या कर दी गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. विशाल की मां और उसके छोटे भाई छोटू का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार ने आर्थिक सहायता की भी मांग की है.

इस पूरे मामले को लेकर गोरखपुर (एसपी नार्थ) ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया, बॉडी मिली थी. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है.

    follow whatsapp