UP News: पीलीभीत ने दिलनवाज़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को एक कमरे की चाबी दी. पुलिस लोकेशन पर गई और कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर 22 साल की सिख लड़की दिखी. ये लड़की 17 दिसंबर से गायब थी. पिछले कुछ दिनों से ये नमकीन और बिस्कुट पर ही जिंदा थी. वह कमरे में नमाज पढ़ रही थी. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पहले मानसी सक्सेना संग निकाह फिर दूसरी हिंदू डॉक्टर युवती को जाल में फंसाया… KGMU के डॉक्टर रमीज की कहानी चौंका देगी
दिलनवाज़ खेल रहा था सिख लड़की से खेल
सिख लड़की पीलीभीत के माधोटांडा थाने में अपने परिवार के साथ रहती है. कुछ दिन पहले लड़की अचानक गायब हो गई. पुलिस ने फोन रिकॉर्ड खंगाले तो दिलनवाज़ का नाम सामने आया. पुलिस ने उसे उठा लिया. फिर पता चला कि फरार हुई सिख लड़की दिलनवाज के साथ पिछले 5 सालों से संपर्क में थी. दिलनवाज़ के जाल में फंसकर वह पिछले 5 सालों से कुरान भी पढ़ रही थी और घर में छिप-छिपकर मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन भी कर रही थी.
शादीशुदा दिलनवाज़ ने सिख लड़की को फंसाया
बता दें कि दिलनवाज़ कस्बे में कोचिंग चलाता है. वह क्लास 9 से 12 तक के बच्चों को पढ़ाता है. वह कुछ साल पहले एक बड़े स्कूल में फिजिक्स पढ़ता था. उसका निकाह 12 साल पहले हो चुका है और उसकी 2 बेटियां भी हैं. उस दौरान वह सिख लड़की भी उसकी छात्रा थी. तभी से उसने सिख लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. उसने स्कूल भी बदल लिया. मगर सिख छात्रा से उसका संबंध खत्म नहीं हुआ.
सिख लड़की दिलनवाज़ के प्रभाव में समय के साथ आती गई और वह मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन करने लगी. एक दिन घर पर उसके छोटे भाई ने भी उसे कमरे में नमाज पढ़ते हुए देख लिया और अपनी मां को बताया भी. घर में विवाद भी हुआ. परिवार का दिलनवाज़ के साथ भी विवाद हुआ. मगर संवेदनशील मामला देख परिवार चुप हो गया. समय के साथ सिख लड़की बड़ी होती गई. परिजनों को लगा कि अब वह दिलनवाज़ के प्रभाव से दूर हो गई है. मगर फिर वह 17 दिसंबर के दिन अचानक घर से गायब हो गई.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दिलनवाज़ सालों से सिख छात्रा को मुसलमान बनाने की कोशिश कर रहा था. छात्रा का उसपर इतना असर था कि उसके कहने पर छात्रा मोबाइल में कुरान भी पढ़ने लगी थी. वह अपने घर पर कमरा बंद करके नमाज भी पढ़ती थी.
बता दें कि सिख छात्रा अपने साथ अपने कपड़े और पासपोर्ट भी लेकर गई थी. माना जा रहा है कि दिलनवाज़ सिख युवती को लेकर विदेश जाने की योजना बना रहा था. मगर पुलिस ने उससे पहले ही उसे दबोच लिया और लड़की को बरामद कर लिया.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण, रेप, धर्मांतरण जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने युवती के बयान लिए हैं और आरोपी को जेल भेज दिया है. पूरे मामले पर सीओ (पूरनपुर) डॉ प्रतीक दहिया ने बताया, थाना माधोटांडा में एक युवती के गायब होने का मामला सामने आया था. युवती को बरामद कर लिया गया है. आरोपी जेल में है.
ADVERTISEMENT









