UP News: लखनऊ के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का हॉस्टल. तारीख- 17 दिसंबर..पैथोलॉजी विभाग की हिंदू रेजिडेंट डॉक्टर अपने हॉस्टल रूम में 30 टैबलेट खा लेती है और अपनी जान देने की कोशिश करती है. उसके दोस्त शुभम और उर्वशी उसे फौरन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाते हैं फिर किसी तरह से डॉक्टर उसकी जान बचाते हैं. हिंदू डॉक्टर युवती पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है. इसके बाद जो कहानी सामने आती है, उससे अब हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
सामने आता है कि हिंदू डॉक्टर युवती पैथोलॉजी विभाग के ही साथी डॉक्टर रमीज के साथ संबंधों में थी और रमीज की ही वजह से उसने अपनी जान देने की कोशिश की थी. दरअसल रमीज ने उसे धोखे पर धोखे ही दिए थे और उसकी जिंदगी के साथ गंदा खेल खेला था. पीड़िता को उसके प्राइवेट फोटो-वीडियो के जरिए डॉक्टर रमीज ब्लैकमेल कर रहा था. यहां तक की जब उसके साथ संबंधों के दौरान युवती गर्भवती हुई तो रमीज ने उसे दवा भी खिलवा दी थी. रमीज ने अपने प्रेम जाल और शादी के झांसे में युवती को ऐसा फंसाया कि वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
मानसी सक्सेना से कर चुका था निकाह
बता दें कि पीड़िता और आरोपी रमीज की दोस्ती किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही हुई थी. फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों में अफेयर भी शुरू हो गया. रमीज ने वादा किया कि वह उसके साथ शादी करेगा. इसी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए. मगर पीड़िता को नहीं पता था कि जिस रमीज को वह अपना मान रही है, वह पहले से ही शादीशुदा है.
दरअसल कुछ साल पहले रमीज ने मानसी सक्सेना नाम की हिंदू युवती के साथ निकाह किया था. ये बात उसने पीड़िता को नहीं बताई थी. पीड़िता समझती रही कि रमीज अविवाहित है. ऐसे में पीड़िता शादी के लिए गंभीर ही रही.
फिर रख दी रमीज ने शादी के लिए शर्त
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अक्टूबर में जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने शर्त रखी कि धर्म परिवर्तन के बाद ही शादी होगी. मगर युवती इस्लाम अपनाने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद से आरोपी उसके लिए पुरी तरह से बदल गया और उसने पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता का कहना है कि उसे तब तक नहीं पता था कि रमीज पहले से शादीशुदा है.
पीड़िता के मुताबिक, एक दिन उसकी मुलाकात रमीज की पहली पत्नी मानसी सक्सेना से हो गई. इसके बाद वह टूट गई. उसके बाद से रमीज उसे मानसिक तनाव देने लगा और उसे ब्लैकमेलिंग करने लगा, जिसके बाद उसने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की. पीड़िता का साफ कहना है कि आरोपी मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर रमीज ने शादी के लिए उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया, इनकार करने पर टॉर्चर किया.
कौन है डॉ. रमीज?
आरोपी डॉ. रमीज उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, उसने आगरा मेडिकल कॉलेज से MBBS किया फिर NEET PG 2023 पास की और लखनऊ के KGMU में एडमिशन लिया. यहां उसे MD पैथोलॉजी ब्रांच में एडमिशन मिला. इसी दौरान उसकी मुलाकात हिंदू पीड़िता से हुई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT









