गर्लफ्रेंड के लग्जरी शौक को पूरा करते करते फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ बन बैठा क्रिमिनल फिर कांड हुआ

फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करते करते कर्ज में डूब गया. इसके बाद उसने साथी सचिन के साथ मिलकर सरकारी अस्पताल में चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Asif and Sachin

शरद मलिक

24 Dec 2025 (अपडेटेड: 24 Dec 2025, 12:35 PM)

follow google news

8 दिसंबर को शामली के एक सरकारी अस्पताल में बड़ी चोरी हुई. इस दौरान अस्पताल से कीमती उपकरण, दवाइयां और कुछ मंहगी चीजें गायब हुई थीं. चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को एक आसिफ नाम का फिजियोथेरेपिस्ट मिला. पुलिस ने जब पूछताछ की को आसिफ ने  चोरी करने के पीछे की जो मजबूरी बताई उसे जानकर खुद पुलिस टीम भी चौंक गई. आसिफ ने बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है जिसकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है. गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करते-करते उसके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता चला गया. ऐसे में उसने अपने एक साथी सचिन के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आसिफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.  

यह भी पढ़ें...

गर्लफ्रेंड के चक्कर में फिजियोथेरेपिस्ट बन गया चोर

आसिफ शामली जिले के भाजू गांव में अपना एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाता है और खुद भी एक फिजियोथेरेपिस्ट है. पूछताछ के दौरान आसिफ ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी प्रेमिका की मांगें हर दिन बढ़ती जा रही थीं. वह लग्जरी लाइफ जीने और महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में कर्ज के बोझ तले दब गया था.इसी कर्ज से छुटकारा पाने और प्रेमिका की इच्छाएं पूरी करने के लिए उसने चोरी करने की सोची. प्लान के तहत वह 8 दिसंबर की रात को कस्बा बनत के सरकारी अस्पताल में पहुंचा. इस दौरान आसिफ ने अपने एक साथी सचिन को भी इसमें शामिल किया था.  दोनों ने मिलकर अस्पताल से कीमती उपकरण, दवाइयां और भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एलईडी टीवी चोरी कर लिए. अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद लेते हुए दर्श मंडी पुलिस ने आसिफ और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. 


आरोपियों के पास से लाखों रुपये की कीमत का इलेक्ट्रॉनिक सामान और वारदात में इस्तेमाल की गई कार जब्त की गई है. एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी आसिफ और सचिन पहले भी छोटी-मोटी वारदातों में शामिल रहा है.  पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. इस मामले में आगे की कानूनी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी MLA कुलदीप सेंगर को मिली जमानत तो फूट-फूटकर रोई उन्नाव रेप पीड़िता फिर कैमरे पर ये सब बोली

 

    follow whatsapp