पहले मानसी सक्सेना संग निकाह फिर दूसरी हिंदू डॉक्टर युवती को जाल में फंसाया… KGMU के डॉक्टर रमीज की कहानी चौंका देगी
UP News: लखनऊ KGMU में हुए कांड से हड़कंप मचा हुआ है. अब पीड़िता हिंदू डॉक्टर ने आरोपी डॉक्टर रमीज के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. अब इस रमीज की पूरी कहानी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: लखनऊ के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का हॉस्टल. तारीख- 17 दिसंबर..पैथोलॉजी विभाग की हिंदू रेजिडेंट डॉक्टर अपने हॉस्टल रूम में 30 टैबलेट खा लेती है और अपनी जान देने की कोशिश करती है. उसके दोस्त शुभम और उर्वशी उसे फौरन मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाते हैं फिर किसी तरह से डॉक्टर उसकी जान बचाते हैं. हिंदू डॉक्टर युवती पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है. इसके बाद जो कहानी सामने आती है, उससे अब हड़कंप मचा हुआ है.









