खुफिया अलर्ट के बाद बहराइच से पाकिस्तानी नागरिक हसन अम्मान और ब्रिटिश महिला सुमित्रा शकील अरेस्ट, अब तक क्या पता चला?

UP News: नेपाल बॉर्डर के पास स्थित बहराइच में खुफिया अलर्ट के बाद पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक और ब्रिटिश महिला को गिरफ्तार किया है.

Bahraich border arrest

आशीष श्रीवास्तव

16 Nov 2025 (अपडेटेड: 16 Nov 2025, 01:18 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश से लगती हुई नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं. अवैध घुसपैठियों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हाल ही में जिस तरह से फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, उसके बाद से खूफियां एजेंसियों पूरी तरह से सतर्कता बरत रही हैं.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने 2 संदिग्ध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इन दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद बहराइच पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तान नागरिक और ब्रिटिश महिला गिरफ्तार

जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है तो दूसरी ब्रिटिश महिला है. पाकिस्तानी नागरिक का नाम हसन अम्मान है तो ब्रिटिश महिला का नाम सुमित्रा शकील है. अब सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस इन दोनों की जांच कर रही हैं.

जताया जा रहा ये शक

सवाल ये है कि आखिर ये दोनों भारत क्यों आए और यहां तक कैसे पहुंचे? बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में इनके दस्तावेज भी संदिग्ध पाए गए हैं. अब पुलिस और खुफिया विभाग दोनों से पूछताछ कर रहा है. दोनों के बीच क्या रिश्ता है, ये भी साफ नहीं हो पाया है.

अधिकारियों को शक है कि दोनों किसी बड़ी साजिश या नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में पुलिस और जांच एजेंसियां इनका रिकॉर्ड खंगाल रही हैं. इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियां इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाल रही हैं.

    follow whatsapp