जिस सैफ ने ब्लेड से काटा था सृष्टि का गला, अब उसकी बॉडी इस हाल में मिली, मचा हड़कंप

UP News: मिर्जापुर में 5 दिसंबर के दिन सैफ ने ब्लेड से सृष्टि का गला काटने की कोशिश की थी. वह उससे निकाह करना चाहता था. मगर लड़की ने इसके लिए साफ मना कर दिया था. तभी से पुलिस को सैफ की तलाश थी. अब सैफ का शव पुलिस को इस हाल में मिला है.

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिछले दिनों उस समय हड़कंप मच गया था जब चाय की दुकान पर बैठे अब्दुल उर्फ सैफ नाम का युवक अचानक पास के घर में घुसा था और उसने वहां हिंदू युवती सृष्टि पर ब्लेड से हमला कर दिया था. सैफ ने लड़की का ब्लेड से गला काटा था. इस हमले में युवती के गले और हाथ में गंभीर चोट आई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला था. बताया जा रहा था कि सैफ हिंदू युवती को पसंद करता था और उसपर इस्लाम अपनाने फिर निकाह करने का दबाव बना रहा था. अब इस मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि आज शाम अब्दुल उर्फ सैफ का शव बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि अब्दुल उर्फ सैफ का शव आज गंगा में पुलिस को मिला है. युवती पर हमला करने के बाद से ही मिर्जापुर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. मगर आज शाम पुलिस को उसका शव मिला है. सैफ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस को मिला सैफ का शव.

युवती ने निकाह से कर दिया था मना

आपको बता दें कि ये पूरा मामला मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मुहल्ले से सामने आया था. यहां अब्दुल उर्फ सैफ नाम के युवक की सृष्टि उर्फ प्रिंसी नाम की युवती से दोस्ती थी. मगर इस दोस्ती को सैफ गलत रंग देने लगा और युवती से प्यार करने लगा. उसने युवती से निकाह करने के लिए कहा. वह चाहता था कि सृष्टि इस्लाम अपना ले और उसके साथ निकाह कर ले. मगर लड़की ने निकाह करने से साफ मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: अविनाश ने विधवा मुस्लिम महिला आमरीन से 3 साल तक खेला गंदा खेल! महिला ने CM योगी को सब बताया तो ये हुआ

गले पर कर दिया था हमला

बता दें कि 5 दिसंबर को सैफ युवती के घर चला गया था और युवती को देखते ही उसपर ब्लेड से हमला कर दिया. उसने युवती का गला काटने की कोशिश की. इस दौरान उसने युवती को बुरी तरह से घायल कर दिया. इसके बाद मौके से भाग निकला. पुलिस ने घायल युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. इसी के साथ सैफ को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था. मगर आज शाम को आरोपी का शव गंगा नदी में पुलिस को मिला है.

आपको ये भी बता दें कि युवती का इलाज वाराणसी में चल रहा था. फिलहाल युवती खतरे से बाहर है. दूसरी तरफ मिर्जापुर पुलिस लगातार अब्दुल उर्फ सैफ को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही थी. अब जब सैफ का शव मिल गया है तो क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. फिलहाल पुलिस ने सैफ के घर के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. आस-पास के इलाके में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. लड़की पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब सिर्फ मुख्य आरोपी सैफ की ही तलाश थी.

फिलहाल पुलिस ने सैफ के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सैफ की हत्या हुई है या उसने खुद अपनी जान दी है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

 

    follow whatsapp