रत्ना ने बेटियों के साथ मिलकर लिवइन पार्टनर सूर्य प्रताप सिंह को दी खौफनाक मौत, रात में हैवान बन गई

UP News: यूपी के लखनऊ में एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. आरोप है कि इसमें उसने अपनी दोनों बेटियों को भी साथ लिया और सूर्य प्रताप सिंह का कत्ल कर किया. जानिए ये सनसनीखेज मामला.

UP News

अंकित मिश्रा

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 06:45 PM)

follow google news

UP News: देवरिया के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह काफी समय से लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित सालारगंज गांव में रह रहे थे. उनके साथ उनकी प्रेमिका और उसके 2 बच्चे भी रहते थे. अब सूर्य प्रताप सिंह के साथ सनसनीखेज कांड हुआ है. बता दें कि लिव-इन रिलेशन में रहने वाली प्रेमिका ने ही सूर्य प्रताप सिंह को दर्दनाक मौत दे डाली है. हैरानी की बात ये है कि युवती ने खुद शुक्रवार सुबह पुलिस को फोन करके, मामले की जानकारी दी. प्रेमिका रत्ना ने सूर्य प्रताप सिंह का गला रेतकर उसका कत्ल कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: SHO अरुण डेथ केस में फंसी सिपाही मीनाक्षी के चक्कर में पहले भी थाने में चली गोली, भिड़े थे 2 पुलिसवाले! कांडी इतिहास

हत्या कांड की वजह को जानने से पहले जानिए इनकी प्रेम कहानी

मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्य प्रताप सिंह ट्यूशन पढ़ाते थे. इस दौरान वह रत्ना के बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ाने लगा. इस दौरान उसकी मुलाकात रत्ना से होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई. रत्ना विधवा थी. ये दोस्ती बाद में संबंधों में बदल गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. सूर्य के परिजनों ने इस रिश्ते का विरोध भी किया. मगर दोनों ने लिवइन में रहना शुरू कर दिया.

पुलिस ने हिरासत में लिया-देखिए वीडियो

फिर होने लगा विवाद

मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या में रत्ना की दोनों बेटियों का भी हाथ है. तीनों ने मिलकर सूर्य का गला रेता है. पीड़ित पिता के मुताबिक, रत्ना के पति की मौत 6 साल पहले हुई थी. वह खुद को गरीब बताकर सूर्य की जिंदगी में आई थी. सूर्य के पड़ोसियां का भी कहना है कि सूर्य और रत्ना में अक्सर विवाद रहता था. दोनों में लड़ाई भी होती थी. गुरुवार रात में ही दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, जिसकी आवाज बाहर तक आई थी. बता दें कि इसी रात सूर्य की हत्या कर दी गई.

घटना स्थल पर जांच और पूछताछ करती पुलिस.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ रत्ना को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बच्चों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (डीसीपी ईस्ट) शशांक सिंह ने बताया, मामले की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है.

    follow whatsapp