उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक महिला अपने घर की छत पर सो रही थी और तभी उसके पड़ोसी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू करदिया. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 50,000 रुपए की मांग की. परेशान होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए मामला थाने में दर्ज कराया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 18 नवंबर को वह अपनी छत पर सो रही थी. उसी समय उसके पड़ोसी सन्नी ने छत पर चढ़कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने अपने पति से 50,000 रुपए नहीं दिलाए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
ब्लैकमेलिंग और मारपीट का मामला
युवक यहीं नहीं रुका और महिला के पैसे नहीं देने पर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब महिला के पति ने मामले में युवक से बात करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें लात-घूसों और लाठी-डंडों से पीटा और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देगा.
पुलिस की कार्रवाई
सदर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के 120 मदरसों के टीचर्स को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब उन सबको करना होगा ये काम
ADVERTISEMENT









