Deoria Rani Tiwari: देवरिया की अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर एक्शन हो गया है. जिला प्रशासन ने एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी है. आरोप यह था कि यह मजार अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनाई गई थी. इस मजार में सिर्फ मुस्लिम समाज के लोगों की ही आस्था नहीं थी बल्कि हिंदू भी यहां आकर मन्नत मांगते थे. जब मजार टूटने की जानकारी रानी तिवारी को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि 12 साल पहले उन्होंने इस मजार पर आकर एक मन्नत मांगी थी जो बाद में पूरी भी हुई. यहां आकर रानी तिवारी ने चादर के लिए मजार कमिटी को पैसा दिया और दुआ कर वापस लौट गईं.
ADVERTISEMENT
रानी तिवारी ने बेटे के लिए मांगी थी मन्नत
देवरिया शहर की रहने वालीं रानी तिवारी ने बताया कि उन्हें लड़का नहीं हो रहा था. डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. 12 साल पहले उन्होंने यहां मन्नत मांगी थी कि उन्हें लड़का हो जाए. उन्होंने लड़का होने की बाद चादर चढ़ाने की बात कही थी. रानी की मन्नत पूरी हुई. उन्हें लड़का हो गया. मगर वह चादर नहीं चढ़ा पाई थीं.
मगर जैसे ही मजार खबर टूटने की जानकारी रानी तिवारी को हुई तो वह गोरखपुर से मंगलवार को यहां पहुंचीं. इस दौरान रानी के साथ उनका बेटा भी था. इस मौके पर रानी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा कि कहीं यह मजार पूरी टूट गई होती तो उनके दिल में कसक रह जाती. अगर उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी होता तो वह हमेशा के लिए अपने को माफ नहीं कर पातीं, इसलिए वह आज (मंगलवार) आई थीं.
ये भी पढ़ें: प्रीति ने सूरज-सलमान के साथ मिलकर शादी के 11 साल बाद पति का सिर कटवा दिया, बोरवेल में मिला वो तो कहानी खुली
ADVERTISEMENT









