प्रीति ने सूरज-सलमान के साथ मिलकर शादी के 11 साल बाद पति का सिर कटवा दिया, बोरवेल में मिला वो तो कहानी खुली

UP News: यूपी के फिरोजाबाद में सौरभ नाम के शख्स का सिर बरामद किया गया. पुलिस की 4 टीम मामले की जांच कर रही थीं. अब इस केस का ऐसा सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसने सभी को चौंका दिया है.

UP News

सुधीर शर्मा

13 Jan 2026 (अपडेटेड: 13 Jan 2026, 02:18 PM)

follow google news

UP News: फिरोजाबाद का सौरभ अपनी पत्नी प्रीति के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहा था. दोनों की शादी 2014 में हुई थी. मगर ये खुशहाली सिर्फ पति सौरभ को ही दिख रही थी. वह समझ ही नहीं पाया कि उसकी पत्नी प्रीति के मन में कुछ और ही चल रहा था और वह पति सौरभ से काफी दूर हो गई थी. दरअसल पत्नी प्रीति का अवैध संबंध सूरज से चल रहा था. अब इसी को लेकर सौरभ का सिर काट दिया गया और उसके सिर को बोरवेल में डाल दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पहले मैं-पहले मैं…टॉयलेट को लेकर सुबह 4 बजे भिड़े सौतेले भाई राहुल-आयुष फिर मां उषा गुप्ता आईं तो 1 बेटे ने दोनों को काट डाला

पुलिस आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को अपने साथ लेकर गई- वीडियो

पत्नी या प्रेमी, किसने काटा सौरभ का सिर?

मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को थाना नारखी के गांव जाखई में एक ट्यूबवेल के पास शव मिला. उसका सिर बोरवेल के अंदर मिला. सिर काटकर हत्या की गई थी. फिरोजाबाद पुलिस ने मर्डर के खुलासे के लिए 4 टीमों का गठन किया था. सूरज एटा का रहने वाला था.

मामले की जांच के दौरान सूरज नाम का युवक जांच के घेरे में आया. सूरज सौरभ को भी जानता था और सौरभ की पत्नी प्रीति को भी जानता था. मगर वह फरार था. घटना के बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान सौरभ की पत्नी प्रीति भी फरार हो गई. जांच में सामने आया कि प्रीति और सूरज संपर्क में थे और एक सलमान नाम का युवक भी प्रीति और सूरज के संपर्क में था. फिर पता चला कि प्रीति ने ही प्रेमी सूरज के साथ मिलकर पति का सिर कटवाया था.

पुलिस को देखते ही भागने लगे आरोपी

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रवि शंकर प्रसाद के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस और आरोपियों का आमना-सामना हो गया. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की तो सूरज के पैर में गोली जा लगी और वह जमीन पर गिर गया. ये देख प्रीति और सलमान वहां से भागने लगे. मगर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

शादी के बाद से ही थे सूरज से संबंध

पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ और प्रीति की शादी साल 2014 में हुई थी. मगर शादी के बाद से ही प्रीति के अवैध संबंध गांव के ही एक युवक सूरज के साथ हो गए थे. अपने इसी अवैध संबंध की वजह से प्रीति ने अपने प्रेमी सूरज और सूरज के दोस्त सलमान के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को मरवा डाला और उसका सिर कटवा दिया. अब ये तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया है.

एएसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर रवि शंकर प्रसाद (एएसपी शहर) ने बताया, ये आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस के एक्शन में सूरज घायल हुआ है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp