पहले मैं-पहले मैं…टॉयलेट को लेकर सुबह 4 बजे भिड़े सौतेले भाई राहुल-आयुष फिर मां उषा गुप्ता आईं तो 1 बेटे ने दोनों को काट डाला
UP News: टॉयलेट को लेकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में डबल मर्डर हो गया. ये हत्याकांड रिश्तों में नफरत भी दिखाता है. यहां गुप्ता परिवार में जो हुआ, वह अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: सौतेले भाइयों के विवाद ने एक घर को उजाड़ कर रख दिया. विवाद भी दोनों भाइयों के बीच पहले पेशाब यानी टॉयलेट जाने को लेकर हुआ. इसी विवाद में सौतेले भाई ने अपने सौतेले भाई और सौतेली मां की हत्या कर डाली. सुबह 4 बजे उसने अपने सौतेले भाई और सौतेली मां को चाकू से काट डाला.









