UP News: सौतेले भाइयों के विवाद ने एक घर को उजाड़ कर रख दिया. विवाद भी दोनों भाइयों के बीच पहले पेशाब यानी टॉयलेट जाने को लेकर हुआ. इसी विवाद में सौतेले भाई ने अपने सौतेले भाई और सौतेली मां की हत्या कर डाली. सुबह 4 बजे उसने अपने सौतेले भाई और सौतेली मां को चाकू से काट डाला.
ADVERTISEMENT
टॉयलेट जाने को लेकर सुबह 4 बजे हुआ विवाद
टॉयलेट जाने को लेकर यूपी के मिर्जापुर में जो हुआ, उसने सभी को चौंका कर रख दिया. माना जा रहा है कि डबल मर्डर को चाहे टॉयलेट विवाद में अंजाम दिया गया हो. मगर इसकी जड़ रिश्तों में नफरत भी है.
ये सनसनीखेज मामला मिर्जापुर के मड़िहान के पटेहरा से सामने आया है. यहां एक ही घर में राहुल गुप्ता अपने सौतेले भाई आयुष गुप्ता और सौतेले मां उषा गुप्ता के साथ रहते थे. सुबह 4 बजे राहुल पेशाब जाने के लिए उठे. ठीक उसी समय आयुष भी टॉयलेट जाने के लिए आए. पहले टॉयलेट कौन जाएगा? इसी बात को लेकर दोनों सौतेले भाइयों में विवाद हो गया.
बीच में आईं सौतेली मां को भी काट डाला
आरोप है कि इस बात से राहुल इतना भड़के कि उन्होंने सब्जी काटने वाला चाकू निकाल लिया. इसी दौरान उन्होंने चाकू से अपने सौतेले भाई आयुष पर हमला कर दिया. उनकी आवाज सुनकर मां उषा गुप्ता भी मौके पर पहुंची. आरोप है कि राहुल ने अपनी सौतेली मां को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी चाकू से मार डाला.
फिर शवों के साथ ये किया
बताया जा रहा है कि अपने सौतेले भाई-मां की हत्या करने के बाद राहुल ने शवों को छिपाने की भी योजना बनाई. उन्होंने मां के शव को तो नहर में डाल दिया तो वहीं भाई के शव को सड़क के किनारे डाल दिया.
पुलिस खोज रहीं मां की बॉडी
बता दें कि अब पुलिस महिला की बॉडी खोज रही हैं. नहर में बॉडी की तलाश कर रही है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी राहुल को भी हिरासत में ले लिया है.
पिता ने की थीं 2 शादियां
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, राहुल के पिता प्रेम चंद्र गुप्ता PWD में ठेकेदार थे. पहली पत्नी से राहुल और एक बेटी है. पत्नी की मौत के बाद उन्होंने उषा गुप्ता से दूसरी शादी की. इस शादी से 1 बेटा आयुष और 2 बेटियां हैं.
संपत्ति विवाद भी बना वजह
मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि परिवार में पहले से संपत्ति विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि राहुल ने भी पूछताछ में संपत्ति विवाद की बात बताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर मनीष कुमार मिश्रा (अपर पुलिस अधीक्षक) नक्सल ने बताया, राहुल गुप्ता ने अपने सौतेले भाई और मां की धारदार हथियार से हत्या की है. युवक का शव बरामद कर लिया गया है. महिला के शव की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT









