UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सरोजिनी नायडू हॉस्टल में पढ़ने वाली छात्रा इंशाह फातिमा हॉस्टल रूम के अंदर फंदे से लटकी मिली. बताया जा रहा है कि छात्रा ने कथित फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. साथी छात्र उसे फौरन अस्पताल भी ले गए. डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश भी की. मगर उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: निकाह से 4 दिन पहले अबू बकर ने 65 साल के पिता ताहिर के पैर और सीने में दागी 3 गोलियां, क्यों बना अब्बा का कातिल?
क्या हुआ इंशाह फातिमा के साथ?
मिली जानकारी के मुताबिक, इंशाह फातिमा की उम्र 20 साल थी. छात्रा आजमगढ़ की रहने वाली थी. वह एएमयू के सरोजिनी नायडू हॉल में रहती थी और फाइनल ईयर की छात्रा थीं. बताया जा रहा है कि सर्दी की छुट्टियों में भी वह अपने हॉस्टल रूम में ही थी.
पिता को किया था वीडियो कॉल
बताया जा रहा है कि फंदे पर लटकने से पहले उसने सऊदी अरब में मौजूद अपने पिता को वीडियो कॉल भी किया था. वीडियो कॉल के दौरान परिवार में किसी तरह के विवाद की बात सामने आई. तभी छात्रा के पिता ने अपने रिश्तेदार को फौरन बेटी के पास भेजा. मगर तब तक छात्रा फंदे पर लटक चुकी थी.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT









