परिजनों ने बेटी को प्रेमी के साथ इस हाल में देख लिया फिर एटा में हुआ डबल मर्डर, पूरा मामला चौंका देगा

UP News: यूपी के एटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के परिजनों ने बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर डाली. जानिए ये पूरा मामला.

UP News

देवेश सिंह

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 07:18 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम संबंधों के चलते एक प्रेमी युगल की प्रेमिका के परिजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल प्रेमिका के परिजनों ने बेटी और प्रेमी युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद युवती के परिजन भड़क गए और उन्होंने पहले प्रेमी दीपक पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसकी मौत हो गई तो वहीं युवती भी मर गई. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर से सामने आया है. यहां रहने वाली युवती से मिलने उसका प्रेमी दीपक आया. मगर युवती के परिजनों ने दीपक के साथ अपनी बेटी को आपत्तिजनक हालत में देख. इसके बाद गुस्से में आकर युवती के परिजनों ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमले करके, उसकी निर्मम हत्या कर डाली. आपको बता दें कि घटना के बाद युवती के परिजन फरार हो गए हैं. 

SSP एटा ने की मामले की जांच

सूचना मिलते ही जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमी दीपक के शव का बारीकी से जांच की. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एसएसपी एटा) श्याम नारायण सिंह ने कहा, मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मामला ऑनर किलिंग जैसा लग रहा है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के माता-पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरी तरफ परिवार के अन्य सदस्य और संभावित आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

    follow whatsapp