अलीगढ़ के 120 मदरसों के टीचर्स को लेकर हुआ बड़ा फैसला, अब उन सबको करना होगा ये काम
त्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सभी मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि इससे शिक्षक सैलरी केवल उपस्थिति रिकॉर्ड के आधार पर मिलेगी और अवैध मदरसों की पहचान का अभियान भी चलाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शिक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. अब जिले के सभी मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि यह कदम राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अब से मदरसा शिक्षकों की सैलरी केवल उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड के आधार पर ही जारी की जाएगी.









