मां-पत्नी के सिर को ईंट से कूच मांस के टुकड़े खाने लगा सिकंदर गुप्ता! कुशीनगर की ये वारदात झुरझुरी पैदा कर देगी

Kushinagar Double Murder: कुशीनगर में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. शराबी पति सिकंदर गुप्ता ने पत्थर से कूचकर मां और पत्नी की हत्या की. क्या आरोपी 'नरभक्षी' प्रवृत्ति का था? जानें रूह कांपने वाली पूरी इनसाइड स्टोरी.

Kushinagar Double Murder Case

हर्ष वर्धन

13 Jan 2026 (अपडेटेड: 13 Jan 2026, 12:19 PM)

follow google news

Kushinagr Crime News: सिकंदर गुप्ता. यह पूरी खबर इसी नाम के इर्द गिर्द घूमेगी. अभी 2 या तीन महीने पहले ही सिकंदर मुंबई से कुशीनगर के अपने गांव परसा लौटा था. सिकंदर मुंबई में शटरिंग का काम करता था. 32 साल के सिकंदर की पत्नी का नाम प्रियंका और मां का नाम रूना देवी था. अब प्रियंका और रूना देवी दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों की हत्या की जा चुकी है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रूना देवी के बेटे और प्रियंका के पति सिकंदर गुप्ता ने ही की है. सिकंदर ने इस विभत्स तरीके से दोनों की हत्या की है कि खबर लिखते समय हमारे हाथ कांपे थे. आखिर वारदात कैसे हुई और घटना के बाद क्या-क्या हुआ इसे जानने के लिए यूपी Tak ने कुशीनगर पुलिस से खास बातचीत की. आइए आपको इस दोहरे कत्ल की पूरी इनसाइड स्टोरी बताते हैं. 

यह भी पढ़ें...

छत पर हुआ विवाद और सिकंदर ने दोनों को मार दिया

12 जनवरी की तारीख थी. सिकंदर गुप्ता सुबह अपनी 60 साल की मां रूना देवी और पत्नी प्रियंका के साथ घर की छत पर आग जलाकर हाथ ताप रहा था. इसी बीच सिकंदर और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. बताया गया है कि सिकंदर ने इस समय शराब पी रखी थी. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. झगड़ा अब इतना बढ़ चुका था कि गुस्से में आकर सिकंदर ने प्रियंका के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इस हमले में प्रियंका बुरी तरह घायल हो गई. यह सब देख रूना देवी डर गईं. उन्होंने जब सिकंदर को रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी मां को भी नहीं छोड़ा. सिकंदर ने उसी पत्थर से अपनी मां पर भी वार कर दिया.

सिकंदर ने सिर्फ और सिर्फ सिर पर किया था हमला

अब दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थीं. सिकंदर रुका नहीं. वह बार-बार पत्थर से अपनी मां और पत्नी के सिर पर वार करता रहा. उसने सिर्फ सिर पर ही वार किया था. सिकंदर तब तक दोनों के सिर पर पत्थर से हमला करता रहा जबतक दोनों की मौत नहीं हो गई. जब वारदात को सिकंदर अंजाम दे रहा था तब शोर मचा था. घटना के कुछ ही समय में पड़ोसियों को इस वारदात की जानकारी लग गई. पुलिस को फोन किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सिकंदर हंगामा करने लगा. उसने पुलिस वालों पर छत से पत्थर फेंके.

पुलिस छत पर पहुंची तो क्या दिखा?

पुलिस जब छत पर पहुंची तब देखा कि सिकंदर के हाथों में खून था. उसके हाथ में दोनों महिलाओं की लाश का मांस था. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह मांस को भी इधर उधर फेंक रहा था. पुलिस ने मशक्कत के बाद सिकंदर को अरेस्ट किया.

मेडिकल जांच के वक्त जो हुआ उसे जान हिल जाएंगे आप

सूत्रों के अनुसार, मेडिकल जांच के लिए जब सिकंदर को अस्पताल ले जाया गया तब उसने यहां भी बदतमीजी की. उसने यहां डॉक्टर के मुंह पर थूक दिया. बताया गया है कि जब सिकंदर ने जब थूका था तब उसके मुंह से खून के साथ मांस का टुकड़ा भी निकला था. ऐसे में आशंका है कि सिकंदर ने हत्या के बाद बॉडी से मांस भी खाया था.   

क्या मानसिक रूप से ठीक नहीं था सिकंदर?

जब हमने यह सवाल पूछा तो पुलिस ने बताया कि जो उस वक्त सिकंदर की जो हरकतें थीं उसे देख ऐसा लगा कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. हालांकि मेडिकल जांच के वक्त उसकी पल्स और हार्ट रेट ठीक थी. पुलिस ने यह भी बताया कि सिकंदर के शादी के बाच संतान नहीं हुई थी और वह इस वजह से भी परेशान रहता था और जमकर शराब पीता था. 

केस में अब क्या है अपडेट

कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है. वहीं, आरोपी सिकंदर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

कुशीनगर से संतोष सिंह के इनपुट्स के साथ. 

    follow whatsapp