आगरा में गेस्ट लेक्चरर सूरज प्रताप रात में...2 छात्राओं ने लगाए प्रोफेसर पर सनसनीखेज आरोप, फिर ये हुआ
आगरा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान के गेस्ट लेक्चरर सूरज प्रताप पर दो छात्राओं ने शोषण और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने शिकायत के बाद प्रोफेसर का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया और विश्वविद्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान के गेस्ट लेक्चरर सूरज प्रताप पर दो छात्राओं ने गंभीर शोषण और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं. दोनों छात्राओं ने दावा किया है कि गेस्ट लेक्चरर ने उन्हें अशोभनीय मैसेज भेजे और निजी मुलाकात के लिए दबाव डाला. मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की है और जांच शुरू कर दी है.









