UP News: उत्तर प्रदेश के एटा स्थित गढ़ी सुहागपुर गांव में प्रेमी युगल को दर्दनाक मौत दे दी गई. आरोप है कि प्रेमी युवक और प्रेमिका की हत्या को युवती के माता-पिता और परिजनों ने ही अंजाम दे डाला. दोनों के साथ पहले जमकर बेरहमी की गई और फिर दोनों को दर्दनाक-खौफनाक मौत दे डाली गई. दोनों को पहले ईंट से मारा, चेहरे को कुचला फिर खुरपा से दोनों का गला रेत डाला गया. बता दें कि जब से ये मामला सामने आया है, तभी से हड़कंप मचा हुआ है. दीपक और शिवानी के बीच काफी समय से संबंध था और दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे. उन्होंने कई बार अपने प्यार को अंजाम देने की कोशिश भी की. मगर हर बार परिवार उनके बीच आ गया और आखिर में दोनों को साथ में मार डाला गया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: प्रीति ने सूरज-सलमान के साथ मिलकर शादी के 11 साल बाद पति का सिर कटवा दिया, बोरवेल में मिला वो तो कहानी खुली
आपको ये भी बता दें कि दीपक और शिवानी 3 बार साथ में भाग चुके थे. हाल ही में दोनों चौथी बार अपने घर से फरार हुए थे और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी. मगर पंचायत हुई और फिर लड़की को उसके घर भेज दिया गया. मगर इस बार शिवानी के परिवार ने अपनी बेटी और प्रेमी दीपक को मार डाला. बता दें कि दोनों एक ही समाज से आते थे.
UP TAK के कैमरे में ये सब दिखा
बता दें कि UP TAK का कैमरा उस गांव और उस जगह पर गया, जहां इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. वहां हमारे कैमरों को जो दिखा, उससे साफ है कि शिवानी और दीपक ने अपनी जान बचाने की काफी कोशिश की. मगर युवती अपने मां-पिता और परिजनों से नहीं बच पाई और पहले उसके सामने दीपक को मार डाला गया, उसका गला रेत दिया गया फिर उसके साथ भी उसके ही परिवार ने ये सब कर डाला.
बड़ी ही निर्ममता के साथ दोनों को मारा
मिली जानकारी के मुताबिक, पहले शिवानी को मारा गया. उसका गला रेता गया. उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया गया. फिर दीपक को ईंट से मारा गया. उसे ईंट से कुचला गया. फिर बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसका लीवर तक फट गया और फिर खुरपी से उसका गला रेत दिया. उसके बाद भी उसने अपने आप को बचाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि ये देख युवती के परिजनों ने उसके पांव पकड़ लिए और उसे दीवार पर उलटा लटका दिया. जब मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक दीपक की सांस चल रही थी. जैसे ही पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, वह मर गया.
छत पर अभी भी खून
बता दें कि जिस छत पर यह वारदात हुई, वहां अभी भी खून बिखरा हुआ है. पास ही ही खून से सनी खुरपी पड़ी है, जो इस निर्मम हत्या की कहानी बयां कर रही है. बताया जा रहा है कि पहले साजिश के तहत दीपक को शिवानी के घर बुलाया गया और फिर बंद पड़े मकान की छत पर दोनों को ले जाकर, साथ में ही दोनों की हत्या कर डाली गई.
ग्राउंड रिपोर्ट की ये वीडियो देखिए
दीपक के भाई ने ये बताया
इस मामले को लेकर मृतक दीपक के भाई ने बताया, चौथी बार ये दोनों भागे और इन्होंने प्रयागराज में शादी की. मामला थाने पहुंचा तो दोनों परिवारों में पंचायत हुई और लड़की उसके परिजनों को सौंप दी. लड़की के परिजन पहले से ही दोनों को मारने की साजिश बनाने लगे थे. मगर इसका हमें अंदाजा नहीं था. फिर इन्होंने किसी बहाने दीपक को बुलाया और फिर दोनों को मार डाला. दीपक के भाई का कहना है कि दोनों का शव एक-दूसरे के बेहद करीब था. दोनों का गला रेता गया था.
पुलिस ने मां-पिता और बहन को पकड़ा
बता दें कि हत्याकांड का आरोप शिवानी के मां-पिता, बहन, भाई और ताऊ पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने शिवानी के मां-पिता और भाई को पकड़ लिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ADVERTISEMENT









