अनूप ने ज्यों ही पत्नी सोनी को पुलिस स्टेशन में देखा निकाली पिस्टल और मार दी गोली! हरदोई का हिला देना वाला कांड

UP News: यूपी के हरदोई में थाने के अंदर हत्या कर दी गई. पुलिस की मौजूदगी में पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और उसे मार डाला. इस कांड की पूरी कहानी आपको भी चौंका देगी.

UP News

प्रशांत पाठक

12 Jan 2026 (अपडेटेड: 12 Jan 2026, 04:51 PM)

follow google news

UP News: हरदोई के रामापुर अटरिया गांव निवासी अनूप की 30 साल की पत्नी सोनी 7 जनवरी के दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद अनूप ने पत्नी के प्रेमी सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद कल यानी रविवार के दिन पुलिस ने महिला सोनी को बरामद भी कर लिया था. पुलिस सोनी को हरदोई के पाली थाने लेकर आ गई थी. मगर अब यहां जो हुआ, उसने थाने में ही हड़कंप मचा दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सोमवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पति अनूप पत्नी से मिलने थाने आया. मगर यहां पत्नी को देखने के बाद उसने अपना आपा खो दिया. जैसे ही उसने अपनी पत्नी को देखा, उसने तमंचा निकाला और पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगते ही सोनी जमीन पर गिर गई और थाने में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी महिला को अस्पताल भी लेकर गए. मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: रायबरेली में बजरंग दल के नेता विनोद मौर्य की पुलिस ने कर दी कंबल कुटाई! अब मंत्री और MLA रोड पर उतरे

सोनी का चल रहा था अफेयर

मिली जानकारी के मुताबिक, अनूप और उसकी पत्नी गुड़गांव में रह कर काम करते थे. वहां पास में ही सुरजीत नाम का युवक भी रहता था. इस दौरान सोनी और सुरजीत में संबंध बन गए. अनूप को जैसे ही पत्नी के संबंध के बारे में पता चला, वह वैसे ही उसे लेकर गांव वापस आ गया. दोनों के 13 साल का बेटा भी था. 

मगर गांव में आने के बाद भी सोनी और सुरजीत के बीच संपर्क बना रहा. 7 जनवरी के दिन सोनी घर से गायब हो गई. फिर पता चला कि वह सुरजीत के साथ भाग निकली. इस बात से उसका पति अनूप काफी भड़का हुआ था. माना जा रहा है कि इसी वजह से अनुप ने थाने के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दे डाला.

भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया आरोपी पति

बता दें कि पत्नी पर गोली चलाने के बाद आरोपी पति ने थाने से भागने की भी कोशिश की. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस घटना के बाद थाने की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. जिस तरह से पुलिस हिरासत में महिला की हत्या की गई है, उसने सभी को चौंका दिया है. फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने महिला आरक्षी संजना राजपूत और आईओ विक्रांत चौधरी को निलंबित कर दिया है.

एसपी हरदोई ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर अशोक मीणा (एसपी हरदोई) ने बताया, लापता हुई महिला को बरामद कर लिया गया था. थाने की मेंस में महिला थी. वहां उसका पति और ससुराल वाले मिलने आए. तभी महिला के पति ने महिला पर फायर कर दिया. महिला को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर उसकी मौत हो गई. मामले में लापरवाही के लिए महिला आरक्षी संजना राजपूत और आविक्रांत चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच एडिशनल पश्चिमी को सौंप दी है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके, उसे गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp