जौनपुर में शाहजहां और जहांगीर दो सगे भाइयों को गोलियों से छलनी कर दिया, घर से एक किमी दूर दोनों को मारा

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ गया. पुलिस ने जांच के लिए 7 टीमों का गठन किया है.

आदित्य भारद्वाज

• 07:53 PM • 14 Sep 2025

follow google news

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार देर रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बदमाशों ने घात लगाकर दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से से एक भाई की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे भाई ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के अनावरण के लिए 7 पुलिस टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें...

मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (70) और उनके छोटे भाई जहांगीर (65) किसी काम से मुंगराबादशाहपुर गए हुए थे. दोनों देर रात बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. घर से 1 किलोमीटर पहले जैसे ही वे रामनगर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.  

जहांगीर की अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

गोली लगने से शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में जहांगीर ने दम तोड़ दिया.

घटना को अंजाम देकर बदमाश बाइक से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के अनावरण के लिए 7 पुलिस टीम का गठन किया गया है. एसपी ग्रामीण, सीओ सदर और सीओ मछलीशहर के नेतृत्व में टीम मामले की छानबीन कर रही हैं. बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें: शादी के वादे पर 4 साल तक बने शारीरिक संबंध फिर मुकरा शख्स तो क्या ये रेप? महिला लेखपाल के केस में गजब का फैसला

    follow whatsapp