जौनपुर के 75 वर्षीय संगरू राम ने मनभावती नाम की 35 वर्षीय महिला के साथ शादी की थी. ये दोनों की दूसरी शादी थी. संगरू राम की पत्नी की मौत 1 साल पहले ही हुई थी तो वहीं मनभावती के भी पहले पति से 3 बच्चे थे. संगरू राम के कोई बच्चा नहीं था. ऐसे में उन्हें एक साथी की जरूरत थी. दूसरी तरफ महिला ने अपने तीनों बच्चों के भविष्य के लिए शादी की थी. मगर सुहागरात के बाद संगरू राम के साथ जो हुआ, अब वह काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
दरअसल सुहागरात की सुबह ही संगरू राम की अचानक तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई. परिजन अस्पताल लेकर भी गए. मगर तब तक संगरू राम की मौत हो चुकी थी. दोनों की शादी 29 सितंबर के दिन हुई थी.
पत्नी ने क्या कुछ बताया
संगरू राम की पत्नी मनभावती ने कहा कि 'मेरे पति ने ये कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, मैं तुम्हारे बच्चों की जिम्मेदारी उठाउंगा. शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे. पत्नी ने बताया कि जब वह अपने पति से बात करते हुए इमोशनल हो गईं तो उन्होंने संभालते हुए वादा किया था कि टेंशन ना लो मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. पत्नी ने आगे बताया कि सुबह कुछ ठीक था. शाम में खाना बनने के बाद हम सबने खाना भी खाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बेटी को ले जाकर तुम अंदर सो जाओ, मैं यहीं बाहर सोउंगा. इसके बाद मैं कमरे में आकर सो गई. फिर अगली सुबह उन्होंने हम सबको उठाया. लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
शॉक से हुई थी मौत
बता दें कि संगरू राम की मौत के बाद परिजनों ने उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. मौत की वजह को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया है कि संगरू राम की मौत शॉक-कोमा की वजह से हुई थी.
ये भी पढ़ें: मस्जिद कमेटी ने संभल प्रशासन से मांगा था 4 दिन का वक्त और रुकवाया था बुलडोजर एक्शन, अब खुद करने लगे ये काम
ADVERTISEMENT
