UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में तैनात थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत के मामले ने पुलिस को हिला कर रख दिया है. ये सुसाइड है या हत्या, इसको लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. अब इस मामले में महिला सिपाही की भी संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है और पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है. ये वही महिला सिपाही है, जिसने सबसे पहले थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी थी और कहा था कि साहब ने गोली मार ली है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पहले बुआ संग पी खूब शराब फिर हथौड़े से डबल मर्डर को दिया अंजाम, गर्लफ्रेंड के लिए दरिंदा बन गया रजत
अरुण कुमार राय के साथ क्या हुआ?
दरअसल थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने कथित तौर से अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. गोली कनपटी के आर-पार हो गई. गंभीर हालत में साथी पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल भी ले गए. मगर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस अधिकारी अरुण राय को गोली लगी है, इसकी सूचना सबसे पहले महिला सिपाही ने ही दी थी. अब वही महिला सिपाही इस केस में फंसती जा रही है.
परिजनों में मचा कोहराम और पुलिस लाइन में लाया गया शव- वीडियो देखिए
खून से लथपथ पड़ा था शव
अरुण कुमार राय ने अपने सरकारी आवास में ही कथित तौर पर खुद को गोली मारी थी. उस समय महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा वहीं मौके पर थी और उसने ही अधिकारियों को घटना के बारे में बताया था. अब जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो सामने आया कि महिला सिपाही मीनाक्षी की गतिविधियों संदिग्ध लग रही हैं. वह लगातार आती-जाती दिख रही है. अब मृतक के परिजनों ने मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ एसपी को तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक के पास जिस थाने की जिम्मेदारी थी, मीनाक्षी शर्मा उस थाने में तैनात नहीं है. फिलहाल पुलिस टीम को मामले की जांच में लगा दिया गया है. फोरेंसिक टीम भी हर पहलू से जांच कर रही है. महिला सिपाही की भी भूमिका की जांच की जा रही है.
गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
आपको बता दें कि अरुण कुमार राय संत कबीर नगर के रहने वाले थे. उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. जालौन की उरई पुलिस लाइन में शव पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान जिलाधिकारी, एसपी समेत कई बड़े अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने अरुण कुमार राय को अंतिम विदाई दी.
ADVERTISEMENT









