हापुड़ में बुजुर्ग धर्मवती का एक भी दीया नहीं बिका तभी SHO विजय गुप्ता इस अम्मा के लिए लेकर आ गए दिवाली की खुशियां!

दिवाली पर हापुड़ की बुजुर्ग अम्मा के मिट्टी के दीये नहीं बिक रहे थे. थानेदार विजय गुप्ता और उनकी टीम ने सभी दीये खरीद लिए, जिससे अम्मा के चेहरे पर खुशी छा गई.

देवेंद्र शर्मा

• 01:07 PM • 19 Oct 2025

follow google news

दिवाली के मौके पर हापुड़ की एक बुज़ुर्ग अम्मा सड़क किनारे अपने मिट्टी के दीये बेच रही थीं, लेकिन सुबह से एक भी दीया नहीं बिक पाया. इसी दौरान हापुड़ पुलिस के थानेदार विजय गुप्ता ने कुछ ऐसा किया है कि अब सोशल मीडिया पर इसकी जबर्दस्त चर्चा है. थानेदार विजय गुप्ता ने संवेदनशीलता की एक ऐसी मिसाल पेश की है और बुजुर्ग मां के चेहरे पर खुशियां  बिखेर दी हैं. असल में विजय गुप्ता अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, अम्मा के सारे दीये गिन-गिन कर तुरंत खरीद लिए. अम्मा के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी और वह पुलिस को जीते रहने का आशीर्वाद देते नहीं थक रही थीं.

यह भी पढ़ें...

यहां नीचे देखिए यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट

त्योहारों के मौसम में हापुड़ पुलिस के इस संवेदनशील चेहरे की खूब चर्चा हो रही है. थानेदार और उनकी टीम का काम सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रहा है. विजय गुप्ता और उनके स्टाफ की पहल को पूरे क्षेत्र में लोग सराह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले कौशांबी में मुन्ना अग्रहरि और उनकी बुजुर्ग मां की एक ही दिन के अंदर हुई मौत, फिर ये पता चला

    follow whatsapp