UP News: देवरिया से कल एक शादी का गजब का मामला सामने आया था. यहां शादी के बाद ससुराल गई दुल्हन 20 मिनट में ही ससुराल घर से बाहर आ गई थी और उसने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया था. ससुराल वालों और दूल्हे ने उसे समझाया भी. मगर उसने किसी की नहीं सुनी. ससुराल वाले समझ ही नहीं पाए कि आखिर अचानक नई नवेली दुल्हन को ससुराल में आकर क्या हो गया? उसके माता-पिता भी आए, उन्होंने भी बेटी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद शादी तोड़ दी गई. बता दें कि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
अब दुल्हन पूजा ने दूल्हे विशाल को खुद फोन किया है. पूजा ने विशाल से फोन करके कहा कि वह उसे वापस ले जाए. मगर इस बार दूल्हा अड़ गया. अब ये मामला काफी चर्चाओं में आ गया है.
दुल्हन ने किया दूल्हे को फोन
बता दें कि अब दुल्हन पूजा ने खुद दूल्हे विशाल को फोन किया. दुल्हन ने उससे कहा कि वह उसे वापस ले जाए. मगर इस बार दूल्हा विशाल इसके लिए राजी नहीं हुआ. विशाल का कहना है कि दुल्हन की इस हरकत से उसके परिवार को 5 लाख का नुकसान हुआ है और समाज में भी उनका अपमान हुआ है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात में दुल्हन की इस मांग के बाद गायब हुआ था मोहसिन, 5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई गजब की वजह
विशाल का कहना है कि लड़की फोन करके वापस आने की बात कह रही है. मगर हमने इसके लिए मना कर दिया है. विशाल का कहना है कि अब इस रिश्ते में कुछ नहीं बचा है. लड़की ने जो किया, उससे हमारे परिवार के इज्जत पर बात आ गई और समाज में बदनामी हुई. उसके परिवार ने इस शादी में काफी पैसा खर्च किया था. उसके परिवार का काफी नुकसान हुआ है. विशाल ने कहा कि उस समय उसने और उसके परिवार ने उसे काफी समझाया था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी थी. मिन्नतें की थी, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ था. अब रिश्ता खत्म हो चुका है.
अब जानिए दुल्हन ने क्या किया था?
देवरिया के थाना भलुअनी क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले युवक विशाल की शादी 25 नवंबर के दिन सलेमपुर की पूजा से हुई. ये शादी देवरिया शहर स्थित एक मैरिज हॉल में काफी धूमधाम से हुई. 26 नवंबर की सुबह दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. तभी 20 मिनट बाद अचानक दुल्हन ससुराल से बाहर आ गई और उसने अपने परिजनों को फोन कर दिया.
दुल्हन ने साफ कहा कि अब वह यहां नहीं रहेगी. ससुराल वालों ने उसे समझाया-मनाया. मगर वह नहीं मानी. कोई समझ ही नहीं पाया कि अचानक दुल्हन को क्या हुआ? इसके बाद दुल्हन ने कहा कि ससुराल वालों ने उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया. ऐसे में अब वह ससुराल नहीं जाएगी और रिश्ता भी तोड़ देगी.
बता दें कि इसके बाद दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच पंचायत हुई. दोनों पक्षों ने शादी खत्म कर दी और लेन-देन भी वापस कर दिया गया. इसके बाद दुल्हन का परिवार बेटी को लेकर वापस घर चला गया.
ADVERTISEMENT









