सुहागरात में दुल्हन की इस मांग के बाद गायब हुआ था मोहसिन, 5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई गजब की वजह
UP News: मेरठ का मोहसिन सुहागरात वाली रात गायब हो गया था. पिछले 5 दिनों से मेरठ पुलिस उसे खोज रही थी. अब वह हरिद्वार में मिला है. इस दौरान उसने सुहागरात के समय भाग जाने की वजह भी बताई है.
ADVERTISEMENT

UP News: 5 दिन पहले मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊंचापुर के रहने वाले मोहसिन का निकाह मुजफ्फरनगर की लड़की से होती है. वह बारात लेकर दुल्हन के यहां जाता है और काफी धूमधाम से निकाह होता है. मोहसिन अपनी दुल्हन को मेरठ लेकर आता है. फिर दोनों सुहागरात मनाने कमरे में जाते हैं. वहां उसकी दुल्हन उसे दूध देती है, जिसे वह पी लेता है. मगर फिर मोहसिन गायब हो जाता है.
बताया जाता है कि दुल्हन ने उससे कहा कि कमरे में रोशनी काफी है. ऐसे में वह छोटा बल्ब ले आए. ये सुनने के बाद वह सुहागरात वाली रात 12 बजे ही बल्ब लेने निकल जाता है. मगर फिर लापता हो जाता है. पिछले 5 दिनों से मेरठ पुलिस दूल्हे मोहसिन की तलाश में जुटी हुई थी. उसकी दुल्हन भी उसका इंतजार कर रही थी. बता दें कि अब अपनी सुहागरात से भागा मोहसिन पुलिस को हरिद्वार से मिला है.
मोहसिन क्यों भागा था सुहागरात से?
मिली जानकारी के मुताबिक, जब मेरठ पुलिस ने हरिद्वार जाकर मोहसिन को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने सुहागरात से भागने की वजह बता दी. उसने बताया कि वह मानसिक तनाव के चलते वहां से चला गया था. वह घर से चला गया और फिर हरिद्वार आ गया. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने मोहसिन को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
मोहसिन को पुलिस ने ये भी बताया कि वह सुहागरात के समय अपनी पत्नी के सामने नर्वस हो गया था. वह तनाव में आ गया था, इसलिए वह किसी को बिना बताए घर से निकल गया.
पुलिस को कैसे मिली उसकी लोकेशन?
मोहसिन आखिरी बार नहर के पास दिखा था. ऐसे में पुलिस नहर को भी खंगाल रही थी. पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर नहर में उसकी तलाश कराई जा रही थी. इसी बीच मोहसिन ने अपना नंबर एक्टिव किया और अपने परिजनों को फोन किया. उसने बताया कि वह हरिद्वार में हैं. इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन पता की और उसे बरामद कर लिया.











