सोशल मीडिया पर आया एक मैसेज कैसे किसी की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन सकता है, इसका चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना फेस कवर कर न्यूड क्लिप दिखाने के बहाने एक युवक को मैसेज रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद ये बातचीत धीरे-धीरे डर, दबाव और लाखों रुपये की वसूली में बदल गई. हालात ऐसे बने कि युवक को शादी तक के लिए मजबूर कर दिया गया और फिर उसी शादी का सहारा लेकर उसे धोखा दे दिया गया. बता दें कि आंध्र प्रदेश के एक युवक ने आरोप लगाया है कि ट्विटर पर संपर्क में आई एक युवती ने पहले उसे ब्लैकमेल किया, फिर दबाव बनाकर शादी की और बाद में नकदी व जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित युवक अब न्याय की उम्मीद में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले पहुंचा है.
ADVERTISEMENT
एक्स मैसेज से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
पीड़ित युवक का नाम भरत कुमार है और वो 27 साल का है. भरत आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के चेर्लोपल्ली का रहने वाला है और एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है. भरत के मुताबिक साल 2019 में उसे एक्स पर एक युवती का मैसेज आया था. युवती ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि वह पैसे कमाने के लिए न्यूड वीडियो दिखाने का काम करती है और एक हजार रुपये में दस मिनट तक न्यूड ऑनलाइन रहती है.
युवक इस झांसे में आ गया और टेलीग्राम के जरिए फेस कवर किए महिला का न्यूड वीडियो देखने लगा. यहीं से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ. युवती ने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर भरत को डराना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए.
कुछ समय बनाया शादी का दबाव
ब्लैकमेलिंग के साथ-साथ युवती ने भरत पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. साल 2021 में दोनों की लखनऊ और गोरखपुर में मुलाकात हुई, जहां वे 2 दिनों तक साथ रहे. इसके बाद 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और भरत को धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी. डर और दबाव में आकर भरत ने मार्च 2025 में मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट मैरिज कर विवाह का रजिस्ट्रेशन भी कराया.
शादी के बाद भी ठगी रही जारी
पीड़ित का आरोप है कि शादी के बाद भी युवती का व्यवहार संदिग्ध बना रहा. वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात करने लगी और 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए. बाद में भरत को पता चला कि वह युवक उसी युवती का दूसरा पति है.
जांच करने पर और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. भरत को पता चला कि उसकी पत्नी की यह तीसरी शादी थी और पहली शादी से जुड़ा मामला कोर्ट में पहले से विचाराधीन है.
चार लाख कैश और जेवर लेकर हुई फरार
युवती ने भरत से कहा कि उसे देवरिया जाना है क्योंकि वहां उसकी पहली शादी का मामला चल रहा है. भरत ने जाने से मना किया लेकिन इसके बावजूद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर फरार हो गई. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका.
न्याय की तलश में देवरिया पहुंचा पीड़ित
खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा भरत कुमार आरोपी युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपनी रकम व जेवर वापस पाने के लिए देवरिया पहुंचा. उसने पुलिस अधिकारियों को पूरी आपबीती बताई.
भरत के अनुसार एडिशनल एसपी ने उसे यह कहते हुए लौटने की सलाह दी कि शादी और कथित फ्रॉड आंध्र प्रदेश में हुआ है, इसलिए वहीं केस दर्ज कराया जाए. हालांकि महिला थाना पुलिस ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र ले लिया है.
पहले भी इस तरीके से कर चुकी है कई शादियां
पीड़ित का दावा है कि देवरिया पहुंचने पर उसे जानकारी मिली कि युवती पहले भी इसी तरह कई लोगों को फंसा चुकी है. सोशल मीडिया के जरिए संपर्क, ब्लैकमेलिंग, शादी और फिर पैसे लेकर फरार होना ही उसका तरीका है. फिलहाल पीड़ित युवक को न्याय मिलने की आस है और वह चाहता है कि आरोपी युवती के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसकी मेहनत की कमाई वापस मिले.
ADVERTISEMENT









