लेटेस्ट न्यूज़

राशन में कीड़ा होने की शिकायत लेकर रसोइया पहुंची प्रिंसिपल रीता आर्य के पास तभी दोनों के बीच हो गई बड़ी मारपीट

गजेंद्र त्रिपाठी

मिड-डे मील के कच्चे राशन में कीड़े होने की शिकायत करना रसोइया गुंजा देवी को भारी पड़ गया.आरोप है कि शिकायत से नाराज प्रधानाध्यापिका रीता आर्य रसोइया पर टूट पड़ीं और दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

screengrab from viral video
screengrab from viral video
social share

गोरखपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मिल का खाना बनाने वाली रसोइया गुंजा देवी ने स्कूल की प्रधानाध्‍यापिका रीता आर्य से कच्चे राशन में कीड़ा होने की शिकायत की. लेकिन प्रधानाध्‍यापिका को ये शिकायत अच्छी नहीं लगी. वह इतना चिढ़ गईं कि रसोइया से झगड़ा करने लगीं. देखते ही देखते दोनों के बीच का ये विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान का वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया. गोरखपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच के लिए स्कूल भेजा है.

यह भी पढ़ें...