Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में रुद्रपुर स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़े भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता पर कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया. संजीव कुमार गुप्ता रुद्रपुर नगर पंचायत के टेढ़ा स्थान (वार्ड नंबर 1) के रहने वाले हैं. 23 दिसंबर को अपनी पत्नी के काम के सिलसिले में पोस्ट ऑफिस गए थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह बाहर खड़े थे तभी हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें लहूलुहान कर मौके से भाग निकले. इस बर्बर पिटाई में संजीव गुप्ता के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
ADVERTISEMENT
मारपीट की यह पूरी घटना पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके फुटेज में हमलावरों की साफ पहचान हो रही है. पीड़ित संजीव कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह नामजद आरोपियों मनमथ त्रिपाठी, मदन मोहन त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, रुद्रनाथ त्रिपाठी, हर्ष त्रिपाठी और मनीष मिश्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं (बलवा और मारपीट) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अब CCTV फुटेज को आधार बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. क्षेत्राधिकारी (CO) रुद्रपुर, हरेराम यादव ने बताया कि घटना का संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है. इलाके में इस घटना के बाद से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महोबा में पूजा से शादी के बाद हेमा अब सेक्स चेंज करा मर्द जैसी बन जाएगी! ऐसे बदल जाएगा इस लड़की का शरीर
ADVERTISEMENT









