ADVERTISEMENT
UP News: कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में स्थित मलखानपुर गांव में खुद को भीम कथा वाचक कहने वाली कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध द्वारा कथा आयोजित की जा रही थी. मगर अब भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध विवादों में आ गई हैं. आरोप है कि कथा करने के दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणियां की और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानबाजी की.
बता दें कि जैसे ही अर्चना सिंह बौद्ध के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, क्षेत्र में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना सिंह बौद्ध कथा में देवी मां, काली मां, भगवान हनुमान, भगवान गणेश, श्रीकृष्ण, भगवान शिव को लेकर विवादित और अभद्र बयानबाजी करती हुई दिख रही हैं.
कौन करवा रहा था कथा का आयोजन?
मिली जानकारी के दौरान अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा का आयोजन करवाया गया था. इसमें कथा वाचक के तौर पर भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध आई थी और कथा सुना रही थी. इस आयोजन का आयोजन गुलाब राम नाम के शख्स द्वारा करवाया जा रहा था. मगर कथा के दौरान अर्चना सिंह बौद्ध ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयानबाजी की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी हो गई.
क्षेत्र में पुलिसबल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता रसूलाबाद कोतवाली पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. इस दौरान क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. हिंदू संगठनों का कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसी बीच पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध और कथा के आयोजक गुलाब राम को हिरासत में ले लिया है और मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी. मगर कथा के दौरान कथा वाचक द्वारा कथित तौर पर मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर आलोक कुमार (सीओ रसूलाबाद, कानपुर देहात) ने बताया, इस कथा का आयोजन 20 दिसंबर के दिन हुआ था. 26 दिसंबर के दिन इसका समापन होना था. मगर 24 दिसंबर के दिन ही सामने आया कि कथा वाचक अर्चना बौद्ध ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिए हैं. मामले में केस दर्ज किया गया है. कथा वाचक और आयोजनकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. मामले में कार्रवाई भी की जा रही है.
कौन है भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध?
अर्चना सिंह बौद्ध खुद को भीम कथा वाचिका कहती हैं. कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर-बैनर सामने आए हैं, उसमें लिखा हुआ है कि वह विशाल धम्म देशना संविधान वाचन एवं महापुरुषों की जीवन गाथाओं को सुनाती हैं. ये पूरा कार्यक्रम बहुजन समाज और महापुरुषों के सम्मान में किया जाता है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT









