कहते हैं इश्क न जात देखता है न धर्म और न ही कोई कायदा.उत्तर प्रदेश के महोबा में कुछ ऐसा ही हुआ है. महोबा की रहने वाली हेमा का पूजा के लिए प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने शादी कर ली. दो लड़कियों की शादी की खबर जैसे ही इलाके में फैली मानों हर कोई चौंक उठा. शुरू में दोनों का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था.लेकिन बाद में दोनों के इस अटूट प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ गया. फिलहाल हेमा पूजा को लेकर महोबा में परिवार के साथ रह रही है.हेमा पति की तरह बाहर का काम देखती है. वहीं पूजा एक पत्नी की तरह घर का काम संभाल रही है. लेकिन इस बीच हेमा ने कहा है कि वह सेक्स चेंज कराना चाहती है. लेकिन ये सेक्स चेंज करने की प्रक्रिया होती क्या है आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
समझिए सेक्स चेंज करने की प्रक्रिया
लड़की से लड़का बनने की प्रक्रिया को मेडिकल भाषा में फीमेल टू मेल ट्रांजिशन कहा जाता है. यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसमें शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं. इसके लिए सबसे पहले किसी अनुभवी मनोचिकित्सक से मिलना होता है.डॉक्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि व्यक्ति जन्म के जेंडर से संतुष्ट नहीं है. फिर काउंसलिंग के बाद डॉक्टर एक सर्टिफिकेट देते हैं जिसके आधार पर आगे का मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू होता है.
काउंसलिंग के बाद एंडोक्रिनोलॉजिस्ट,टेस्टोस्टेरोन हार्मोन देना शुरू करते हैं. इसके प्रभाव से शरीर में कुछ खास बदलाव देखने को मिलते हैं जिसमें आवाज का भारी होना. चेहरे और शरीर पर बालों का बढ़ना , मांसपेशियों का मजबूत होना, मासिक धर्म का रुक जाना जैसी चीजें शामिल हैं.
जब हार्मोन थेरेपी अपना असर दिखाने लगती है तब सर्जरी के विकल्प आते हैं. इसमें दो तरह की सर्जरी होती हैं टॉप सर्जरी और बॉटम सर्जरी.टॉप सर्जरी में ब्रेस्ट टिश्यू को हटाकर छाती को पुरुषों जैसा आकार दिया जाता है.वहीं बॉटम सर्जरी में गर्भाशय और अंडाशय को हटाया जाता है और पुरुष जननांग का निर्माण किया जाता है. सर्जरी या हार्मोन थेरेपी के दौरान या बाद में व्यक्ति को अपने दस्तावेजों (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) में अपना नाम और जेंडर बदलवाना होता है. इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट के पास आवेदन करना पड़ता है.
कैसे शुरू हुआ हेमा और पूजा का प्यार
हेमा और पूजा की फिल्मी प्रेम कहानी दिल्ली की गलियों से शुरू हुई. 20 साल की हेमा दिल्ली में अपने परिवार में रहकर फल की दुकान लगाती है. हेमा का अंदाज बचपन से ही थोड़ा टॉमबॉय वाला था यानी उसे लड़कों की तरह रहना-सहना पसंद था. इसी बीच उसकी जिंदगी में एंट्री हुई मध्य प्रदेश की 18 साल की पूजा की.दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. लेकिन जैसे ही इसकी खबर घर वालों को पता चली हंगामा शुरू हो गया. हालांकि बाद में दोनों का ही परिवार इस रिश्ते लिए मान गया. आखिरकार इस जोड़े ने 6 अक्टूबर को दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली और अब खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं.
ADVERTISEMENT









