सतनाम ने एकतरफा प्यार में बीच सड़क पर मार दी गुड्डन को गोली और भाग गया, कुछ देर बाद उसके साथ भी ये हो गया

UP News: यूपी के बागपत में सतनाम नाम के युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को गोली मार दी. इस घटना के कुछ ही देर बाद उसको लेकर भी ये हैरान कर देने वाली खबर सामने आ गई.

UP News

मनुदेव उपाध्याय

• 06:51 PM • 25 Dec 2025

follow google news

UP News: यूपी के बागपत के महावतपुर बावली गांव का रहने वाले सतनाम गुड्डन नाम की युवती से प्यार करता था. मगर उसका ये प्यार एक तरफा था. वह चाहता था कि युवती उसके साथ जबरन रिश्ते में रहे. इसको लेकर उसका युवती से हर दिन विवाद होता था. मगर किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये विवाद ऐसी खूनी रंग ले लेगा, जिससे हड़कंप मच जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मुझे आवाज आती है जा उसे खींच ला... ये बोल जबरन भाभी का हाथ पकड़ ये करने लगा एहराज हुसैन

सतनाम ने कर डाला कांड

बता दें कि सतनाम ने बीच सड़क पर युवती से विवाद किया. दोनों में खूब विवाद हुआ. तभी अचानक सतनाम ने तमंचा निकाला और गांव के बीच में ही युवती पर गोली चला दी. गोली लगने से युवती रोड पर ही गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

अचानक चली गोली की आवाज से पूरा गांव दहल उठा. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया. कुछ ही देर बाद सामने आया कि सतनाम का शव पेड़ से लटका मिला. दरअसल उसने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद भी अपनी जान दे दी.

पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में प्रेम प्रसंग का ही मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर युवक के पास हथियार कहां से आया?

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सूरज कुमार राय (एसपी बागपत) ने बताया, युवक ने पहले युवती को गोली मारी फिर खुद भी फांसी पर लटक गया. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp