20 साल की हेमा ने कर ली 18 साल की पूजा से शादी, दोनों में से एक आने वाले समय में करेगी ये काम

चरखारी कस्बे की रहने वाली 20 साल की हेमा और मध्य प्रदेश की पूजा ने शादी कर ली है. दोनों का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. लेकिन बाद में सब मान गए. फिलहाल दोनों की ये अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Hema and Pooja

नाहिद अंसारी

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 12:42 PM)

follow google news

महोबा की रहने वाली हेमा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर फल की दुकान लगाती थी. हेमा शुरू से ही लड़कों की तरह रहना पसंद करती थी. लेकिन जब उसकी मुलाकात पूजा से हुई तो मानों उसकी जिंदगी में सब कुछ बदल गया. हेमा को पूजा से प्यार हो गया. लेकिन दोनों का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. हालांकि समय के साथ हालात बदले और दोनों परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए.इसके बाद दोनों ने 6 अक्टूबर को दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली. अब यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें...

हेमा ने पूजा से कर ली शादी

चरखारी कस्बे के छोटा रमना मोहल्ले की रहने वाली 20 साल की हेमा दिल्ली में अपने परिवार के साथ फल की दुकान लगाती थी. हेमा का रहन-सहन और तौर-तरीके बचपन से ही लड़कों जैसे थे. इसी दौरान उसकी मुलाकात मध्यप्रदेश की रहने वाली 18 साल की पूजा से हुई.  दोनों के बीच की दोस्ती मोबाइल फोन के जरिए गहरी हुई और देखते ही देखते यह रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों ने फैसला किया कि वे पूरी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताएंगी.

लेकिन इस रिश्ते के लिए राह आसान नहीं थी. पूजा के परिवार ने कड़ा विरोध किया. लेकिन हेमा और पूजा अपने फैसले पर अडिग रहीं.आखिरकार 6 अक्टूबर को दोनों ने दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली. शुरुआत में हेमा के माता-पिता भी असहज थे.लेकिन बेटी की जिद और खुशी के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए और इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. कोर्ट मैरिज के बाद जब हेमा अपनी पत्नी पूजा को लेकर चरखारी स्थित घर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

इस रिश्ते को लेकर पूजा का कहना है कि उसने मन से हेमा को अपना पति स्वीकार किया है. वहीं हेमा का कहना है कि वह भविष्य में जेंडर चेंज सर्जरी कराने का प्रयास करेगी. हालांकि सर्जरी न होने की स्थिति में भी दोनों साथ रहेंगे. हेमा फल की दुकान लगाकर परिवार का खर्च चलाती है.जबकि पूजा घर संभालती है. हेमा की मां फूलबती ने अपनी बहू पूजा का स्वागत पारंपरिक रस्मों, बधाई गीतों और मुंह दिखाई की रस्म के साथ किया गया है. हेमा की मां का कहना है कि बच्चों की खुशी में ही हमारी खुशी है.'

ये भी पढ़ें: पत्नी खुशबू के पास कहां से आया मोबाइल... इसी बात पर अर्जुन को हुआ शक और घर के पीछे गढ्ढे से निकली लाश!

 

    follow whatsapp