पत्नी खुशबू के पास कहां से आया मोबाइल... इसी बात पर अर्जुन को हुआ शक और घर के पीछे गढ्ढे से निकली लाश!
UP News: गोरखपुर में शक के चलते पति ने की पत्नी की हत्या. घर के पीछे 6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर लाश दफन की. मोबाइल और अवैध संबंधों के शक में दिया वारदात को अंजाम.
ADVERTISEMENT

तस्वीर में खुशबू और अर्जुन.
UP News: गोरखपुर का अर्जुन लुधियाना में मजदूरी करता था. उसकी शादी दो साल पहले 26 साल की खुशबू से हुई थी. अभी उनका कोई बच्चा नहीं हुआ था. अर्जुन 17 नवंबर को लुधियाना से वापस अपने गांव बेइलीकुंड लौटा था. घर आने के बाद उसने देखा कि खुशबू के पास एक मोबाइल फोन है. अर्जुन को इस बात की हैरानी हुई क्योंकि खुशबू ने उसे इस मोबाइल के बारे में कभी कुछ बताया नहीं था. अर्जुन के मन में शक बैठ गया. उसे लगा कि खुशबू यह मोबाइल उससे छिपाकर रखती है और किसी दूसरे युवक से बात करती है. यहीं से कहानी में मोड़ आया. फिर वो दर्दनाक घटना घटी जिसे सुन पूरा गोरखपुर जिला सन्न है.









