UP news: यूपी का कौशांबी जिला. यहां 70 साल की मौला देवी और 50 साल के उनके बेटे विजय मिश्रा (50) एक ही घर में रहते थे. विजय ठेकेदारी का काम करते थे. रविवार सुबह जब परिजनों ने दोनों को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो सब दंग रह गए. मां और बेटे दोनों की लाशें मिलीं. यह खबर आग की तरह फैल गई. इलाके में दहशत का माहौल पनप गया. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ने किसी जहर खाकर जान दी है. फॉरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल उठाकर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
विजय की पत्नी मायके से आई और लौट गई, हुआ क्या था?
गांव वालों ने बताया कि घटना से एक दिन पहले मौला देवी ने घर का धान बेचकर लगभग एक लाख रुपये जुटाए थे. ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को विजय की पत्नी अनीता देवी भी अपने मायके से आई थी और थोड़ी देर बाद लौट गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैसों को लेकर सास-बहू या पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. हालांकि अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं: पुलिस
इस मामले में सिराथू के सीओ सतेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है. लेकिन यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है यह अभी स्पष्ट नहीं है. हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फ़ॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: साइको चाची का काला सच! 4 बच्चों को मारने वाली पूनम शामली में तांत्रिक के पास क्यों आई थी
ADVERTISEMENT









